स्कूली बच्चों के बस्ते का बोझ कम होगा
ग्वालियर, एक सितम्बर 09/ विद्यार्थियों को बस्ते के बोझ से बचाने एवं पालकों पर अनावश्यक आर्थिक भार न डालने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए पाठय-पुस्तकें निर्धारित की हैं। उन्होंने अशासकीय स्कूल के प्राचार्य एवं प्रबंधकों को निर्देश दिये हैं कि निर्धारित पाठय पुस्तकों की संख्या के अनुसार ही कक्षाओं में पढ़ाई कराई जाए ।
श्री त्रिपाठी ने इस संबंध में सूची सहित निर्देश जारी किये हैं। निर्देशों में कहा गया है कि निर्धारित पाठय पुस्तके पाठयक्रम में शामिल करे और एक सप्ताह के अंदर जिला शिक्षा अधिकारी ग्वालियर के माध्यम से प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाए।
साथ ही यह भी निर्देश दिए गए है कि दो जुलाई 2009 के आदेश के द्वारा अशासकीय विद्यालयों के निरीक्षण के लिए गठीत दलों को निरीक्षण के समय प्रस्तुत प्रमाण-पत्र में विपरीत पाठयपुस्तकें पाठयक्रम में शामिल पाई जाती है तो संबंधित स्कूल के प्राचार्य एवं प्रबंधक के विरूद्व वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
निर्धारित पाठयक्रम के अनुसार कक्षा एक में रिमझिम भाग-1, मेरी गोल्ड बुक-1 और मैथ मैजिक बुक-1 (गणित का जादू पुस्तक-1) है। इसी प्रकार कक्षा दो के लिए रिमझिम भाग-2, मेरी गोल्ड बुक-2 और मैथ मैजिक बुक-2 (गणित का जादू पुस्तक-2) निर्धारित की गई है। कक्षा तीन के पाठयक्रम में रिमझिम भाग-3, मेरी गोल्ड बुक-3, मैथ मैजिक बुक-3 (गणित का जादू पुस्तक-3) और लुकिंग एराउण्ड बुक-1 (आसपास पुस्तक-1) शामिल की गई है।
कक्षा चार के लिए रिमझिम भाग-4, मेरी गोल्ड बुक-4, मैथ मैजिक बुक-4 (गणित भाग-4) और लुकिंग एराउण्ड बुक-2 (आसपास पुस्तक-2) निर्धारित की गई। कक्षा पांच के लिए बाल भारती भाग-5, अभ्यास पुस्तिका बाल भारती भाग-5, लर्निगं इग्लिश-5, वर्कबुक लर्निगं इग्लिश-5, लेट्स लर्न मैथमेटिक्स-5 (आओं गणित सीखे-5) और लेट्स लुक एराउण्ड एण्ड लर्न (देखें करे और सीखें) को शामिल किया गया है।
कक्षा-छह में बसंत भाग-1,बाल रामकथा, हनी सकंल, ए पेक्ट विद सन, रूचिरा: प्रथम भाग, मैथमेटिक्स (गणित), साइन्स (विज्ञान) , आवर पास्ट हिस्ट्री (हमारा अतीत इतिहास), दी अर्थ आवर हेवीटेट भूगोल (पृथ्वी हमारा आभास) और सोसल एण्ड पॉलिटीकल लाईफ (सामाजिक और राजनैतिक जीवन) को सम्मिलित किया गया है।
कक्षा सात के लिए बसंत भाग-2, महाभारत, हनी कोम्ब (इंग्लिश), सप्लीमेन्ट्री (इग्लिश) रूचिरा: द्वितीय भाग, मैथमेटिक्स (गणित), सांइस (विज्ञान), हिस्ट्री (इतिहास), ज्योग्राफी (भूगोल) और सोसल एण्ड पॉलिटीकल लाईफ (सामाजिक और राजनीतिक जीवन)पाठयक्रम में निर्धारित किये गए है।
कक्षा आठ के पाठयक्रम में भारती भाग-3, संक्षिप्त बुद्व चरित्र, नया जीवन भाग-3, श्रेयशी भाग भाग-3, अपूर्वा भाग-3, अभ्यास पुस्तिका अपूर्वा भाग-3, माडर्न इग्लिश पार्ट -3 वर्कबुक माडर्न इंग्लिश, सप्लीमेंन्ट्री रीडर-8, सोसल साइन्स पार्ट-1एवं 2 (सामाजिक विज्ञान भाग-1 व 2), मैथमैटिक्स-3 (गणित पुस्तक-3) और साइन्स एण्ड टेक्नोलौजी (विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी) को शामिल किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें