जनसुनवाई के आवेदन संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत करें- डा.कोमल सिंह
ग्वालियर, एक सितम्बर 09/ संभागायुक्त डा. कोमल सिंह ने आज उनसे मिलने आये फरियादियों से कहा कि राज्य शासन ने मंगलवार को जनसुनवाई की व्यवस्था की है। अत: फरियादी जिला प्रशासन तथा पुलिस के संबंधित अधिकारियों के पास निर्धारित समय में पहुँचकर अपनी समस्याओं का समाधान करावें। जनसुनवाई के दिन सभी कार्यालय प्रमुख, जिला कलेक्टर, पुलिस थानों से लेकर आई जी. तक सभी अपने कार्यालयों में मौजूद रहकर सुनवाई करते हैं जिसका बकायदा रिकार्ड भी रखा जाता है। इस प्रक्रिया में निर्धारित समय में कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाती है। उन्होंने जनसुनवाई में आवेदन लेकर आने वालों को समझाइश दी कि वे जिस कार्यालय से संबंधित आवेदन हैं उसी कार्यालय में प्रस्तुत करें। इससे प्रकरण के निराकरण में विलंब नहीं होगा । यदि सबंधित कार्यालय में आवेदन पर समुचित कार्रवाई नहीं की जाती है, तो संभागायुक्त के समक्ष जनसुनवाई के दिन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही आवेदन के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले दोषी अधिकारी एवं कर्मचारियों पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें