शुक्रवार, 4 सितंबर 2009

गुह राज्य मंत्री ने पाँच नये पी.सी.आर.वाहनों को किया रवाना, पुलिस संसाधनों में बढ़ोत्तरी जारी रहेगी - श्री कुशवाह

गुह राज्य मंत्री ने पाँच नये पी.सी.आर.वाहनों को किया रवाना, पुलिस संसाधनों में बढ़ोत्तरी जारी रहेगी - श्री कुशवाह

ग्वालिर, 03 सितम्बर 09। प्रदेश सरकार ने ग्वालियर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और चाक चौबन्द करने के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पांच नए पी.सी.आर.वाहन मुहैया कराये हैं । गृह, परिवहन एवं जेल राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने आज पुलिस कण्ट्रोल रूप में पूजा अर्चना कर एवं हरी झंडी दिखाकर निर्धारित स्थल के लिए इन वाहनों को रवाना किया । श्री नारायण सिंह कुशवाह ने नए पी.सी.आर.वाहनों पर तैनात किये गये पुलिस अमले को शुभकामनायें दी और उनसे मुस्तैदी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। उन्होंने कहा कि पी.सी.आर.वाहनों पर तैनात अमले के सेल फोन नम्बरों का प्रचार-प्रसार किया जाय, जिससे आपात स्थिति में आम जन को इन वाहनों से मदद मिल सके। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविन्द कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर वर्मा, श्री भगवत सिंह चौहान व श्री अनिल कुशवाह तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित सक्सेना सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।        

       गृह राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के मकसद से प्रदेश सरकार द्वारा बीते कुछेक वर्षो में पुलिस के संसाधनों में बढ़ोत्तरी के लिए गंभीरता से प्रयास किये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पुलिस को एक ओर जहाँ वाहन व आधुनिक हथियारों से सुसज्जित किया है वहीं दूसरी ओर मानव संसाधन में भी इजाफा किया गया है । इसी कड़ी में महिला थानों में पुलिस बल की कमी को दूर करने के लिए रानी दुर्गावती बटालियन गठित की गई है। साथ ही भर्ती पर लगी रोक हटाकर बड़े पैमाने पर आरक्षकों की भर्ती भी की गई है। श्री कुशवाह ने कहा कि आगे भी जरूरत के मुताबिक पुलिस के संसाधनों में बढ़ोत्तरी जारी रखी जायेगी। 

       आरंभ में पुलिस महा निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार ने पी.सी.आर.वाहनों की कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा पी सी आर. वाहनों से अपराधियों की धरपकड़ में तो मदद मिलेगी ही, साथ ही 100 नंबर डायल करने पर यह वाहन पीड़ितों की मदद के लिये भी तत्परता से पहुँचेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने बताया कि पाँच नये पी.सी.आर.वाहनों को शामिल कर नगर में अब इन वाहनों की संख्या एक दर्जन से अधिक हो गई है। यह वाहन नगर के प्रवेश द्वारों और सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण अन्य स्थानों पर तैनात किए गए हैं। इनमें बेला की बावड़ी, विक्की फैक्ट्री तिराहा,चिरवाई नाका, साड़ा रोड तिराहा, महाराजा गेट, पिण्टो पार्क तिराहा, बड़ागाँव तिराहा, उच्च न्यायालय तिराहा, मानसिक आरोग्य शाला तिराहा, मांडरे की माता चौराहा व कुलपति निवास चौराहा एवं हजीरा क्षेत्र शामिल है।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: