शुक्रवार, 4 सितंबर 2009

ग्वालियर, दतिया एवं अशोक नगर जिलों में - वन अधिकार अधिनियम के शत प्रतिशत दावों का निराकरण

ग्वालियर, दतिया एवं अशोक नगर जिलों में - वन अधिकार अधिनियम के शत प्रतिशत दावों का निराकरण

ग्वालियर, 3 सितम्बर 09। अनुसूचित जनजाति वन अधिकार मान्यता अधिनियम 2006 नियम-2008 के अंतर्गत ग्वालियर संभाग में प्राप्त कुल दावे का 86.49 प्रतिशत निराकरण किया जा चुका है। जिला ग्वालियर, दतिया और अशोक नगर में शत प्रतिशत निराकरण हुआ है। वही शिवपुरी में 98.75 प्रतिशत और गुना में 70.31 प्रतिशत प्राप्त दावों का निराकरण किया गया है।

      आदिवासी तथा अनुसूचित जाति विकास के सम्भागीय उपायुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर संभाग में 20 अगस्त तक कुल 49 हजार चार दावे प्राप्त हुए। जिसका ग्राम सभा द्वारा सत्यापन कराया जा चुका है। उपखण्ड समिति द्वारा 44 हजार 274 दावें और जिला स्तरीय समिति द्वारा 42 हजार 78 दावों को निर्णीत किया गया है। जिसमें से चार हजार 688 स्वीकृत और 37 हजार 390 दावे अस्वीकृत किए गए है। वही तीन हजार 866 वन अधिकार पत्रों का वितरण किया जा चुका है और 822 वन अधिकार पत्र वितरण के लिए तैयार है। अभी जिला स्तर पर निर्णय के लिए छह: हजार 926 दावें शेष (लंबित) है। इस प्रकार 86.49 प्रतिशत दावों का निराकरण किया जा चुका है।

      जिला ग्वालियर में कुल दो हजार 135 दावे प्राप्त हुए। जिनका ग्रामसभा द्वारा सत्यापन करके उपखण्ड समिति और जिला स्तरीय समिति द्वारा निर्णीत कर 168 दावे स्वीकृत और एक हजार 967 दावे अस्वीकृत किए गए है। कुल स्वीकृत 168 प्रकरणों के वन अधिकार पत्र तैयार कर वितरित किए जा चुके हैं। दतिया में कुल 382 दावे प्राप्त हुए। जिनका ग्राम सभा द्वारा सत्यापन, उपखण्ड समिति और जिला स्तरीय समिति द्वारा निर्णीत कर 138 दावे स्वीकृत और 244 दावे अस्वीकृत किए गए। कुल स्वीकृत 138 प्रकरणों में से 83 के वन अधिकार पत्र वितरित किए जा चुके है और 55 वन अधिकार पत्र वितरण के लिए तैयार है।

      अशोक नगर मे कुल आठ हजार 91 दावे प्राप्त हुए। जिसका ग्रामसभा द्वारा सत्यापन, उपखण्ड समिति और जिला स्तरीय समिति द्वारा निर्णीत कर 598 दावे स्वीकृत और सात हजार 493 दावे अस्वीकृत किए गए। कुल 598 स्वीकृत प्रकरणों के वन अधिकार पत्र तैयार कर वितरित किए जा चुके है। शिवपुरी में कुल 15 हजार 725 दावे प्राप्त हुए। जिनका ग्रामसभा द्वारा सत्यापन और उपखण्ड समिति द्वारा निर्णत किया गया। जिसमें से 15 हजार 529 दावों को जिला स्तरीय समिति द्वारा निर्णीत किया है। इसमें एक हजार 271 दावे स्वीकृत और 14 हजार 258 दावें अस्वीकृत किए गए है। 504 वन अधिकार पत्र वितरित किए जा चुके हैं और 767 वन अधिकार पत्र वितरण के लिए तैयार है। जिला स्तर पर निर्णय के लिए अभी 196 दावे शेष (लंबित) हैं।

      गुना में कुल 22 हजार 671 दावे प्राप्त हुए, जिनका ग्राम सभा द्वारा सत्यापन किया गया। उपखण्ड समिति द्वारा 17 हजार 941 दावें और जिला स्तरीय समिति द्वारा 15 हजार 941 दावें निर्णीत किए गए। इसमें दो हजार 513 दावे स्वीकृत कर वन अधिकार पत्र वितरित किये जा चुका हैं। 13 हजार 428 दावें अस्वीकृत किए गए है और छह: हजार 730 दावों का जिला स्तर पर निर्णय शेष (लंबित) है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: