सोमवार, 21 सितंबर 2009

जनभागीदारी के बिना सम्पूर्ण विकास संभव नही महापौर

जनभागीदारी के बिना सम्पूर्ण विकास संभव नही महापौर

ग्वालियर दिनांक 20.09.2009- विभिन्न कॉलोनियों मे यदि रहवासी जनभागीदारी करें तो शहर की कॉलोनियां इन्दौर और बम्बई की तर्ज पर विकसित हो सकेगी । उक्त उदगार आज महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा बहोडापुर स्थित जाधव कॉलोनी में चल रहे निर्माण कार्यो के निरीक्षण के बाद जाधव कॉलोनी के रहवासियो की एक बैठक में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि कॉलोनी चाहे नगर निगम बनाये चाहे जीडीए अथवा हाउसिंग बोर्ड की हो जब तक कॉलोनी के रहवासी कॉलोनी के विकास में अपना आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग प्रदान नही करेंगे, तब तक कॉलोनियों का विकास सही तरीके से नही हो पायेगा उन्होंने कहा की आज के समय में 10 लाख रूप्ये से कम का कोई मकान नही बनता यदि 10 से 50 लाख रूपये से मकान बनाने वाले रहवासी कॉलोनी के विकास पर 5 हजार रूपये प्रति परिवार सहायोग करें तो कॉलोनी की सडके नालियां सदैव दुरूस्त रहेगी। उन्होंने कहा की नालियां सडकों को मजबूती प्रदान करती है क्योकि नालियो से वहकर बरसात का पानी सडको को नुकसान पहुंचाये बिना कॉलोनियों से बहार निकल जाता है लेकिन अपने स्वार्थ के लिये कॉलोनी वासी निगम की नालियों के उपर रैंप बनाकर सडकों को नुकसान पहुचाते है परिण्ााम स्वरूप बरसात का पानी एक साल में ही सडक को खराब कर देता है। कॉलोनी वासी श्रीमती मीना अरोरा, रंजीत सिंह ,गुरूविन्दर कौर ने महापौर को विश्वास दिलाया की वे शीघ्र ही एक बैठक आयोजित कर कॉलोनी वासियों की जनभागीदारी की रकम एकत्रित कर निगम कोष में जमा करायेगें। इससे पूर्व महापौर द्वारा कॉलोनी में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कॉलोनी में बनाये गये 6 चेम्बरों के अधूरे प्लास्टर पर महापौर महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा शीघ्र प्लास्टर कराकर डाम्बरीकरण से पूर्व चैम्बर कवर ऊचें किये जाने के निर्देश दिये गये। महापौर के पिछले निरीक्षण के बाद कॉलोनी में सीवर कार्य में लायी गई तेजी का नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया। अधीक्षण यंत्री चतुर सिंह यादव द्वारा स्थल पर महापौर को अवगत कराया गया कि सम्पूर्ण कॉलोनी में एक हजार मीटर नाली निर्माण प्रस्तावित है। अभी तक 20 प्रतिशत नाली निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। महापौर द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि आगामी 15 अक्टूबर तक सम्पूर्ण कॉलोनी में सीवर नाली तथा रोड का कार्य पूर्ण हो जाना चहिये। अधीक्षण यंत्री द्वारा बताया गया सीवर का कार्य पूर्णता पर हैं तथा 11 लाख्,ा रूप्ये की लागत से सडक निर्माण तथा पूरी कॉलोनी में मुख्य मार्ग से जोडने के लिये 6 पुलियों का निर्माण किया जाना है। उक्त कार्य दिपावली से पूर्व पूर्ण कर लिया जावेगा।

    महापौर ने कॉलोनी वसियों को आस्वासन दिया की आगामी दिपावली से पूर्ण कॉलोनी वासियों के कार्य पूर्ण कराकर इस कालोनी में नगर निगम द्वारा दिपावली समारोह का आयोजन किया जावेगा।

       महापौर ने कॉलोनी में उग रही झाडी इत्यादि को हटाने के निर्देश भी क्षेत्राधिकारी सुनील खरे को दिये तथा नाली निर्माण में कार्य की गति धीमी होने पर ठेकेदार की खिचाई की । कॉलोनी वासियों की मांग पर महापौर द्वारा कॉलोनी में काम करने वाली सफाई कर्मी को निगम का हाथ ठेला भी उपलब्ध करने का निर्देश दिये गयें ।

       कॉलोनी वासी श्री गुरूविन्दर कौर ने बताया की 15 दिवस पूर्व महापौर महोदय द्वारा जो आस्वासन दिये गये थे। उन आस्वासन के हिसाब से निगम के अमले द्वारा कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। आशा है की ये कॉलोनी शहर की पूर्ण विकसित कॉलोनी में सम्मिलित होगी।

       निरीक्षण के दौरान निगम के अधीक्षण यंत्री चतुर सिंह यादव कार्यपालन यंत्री दिनेश अग्रवाल सहायक आयुक्त जय किशन गौड एवं जगदीश शर्मा उपस्थित थें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: