राज्य स्तरीय कुश्ती के साथ जिला स्तरीय कुश्ती भी होगी
खलीफाओं और उस्तादों से बैठक कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की
ग्वालियर दिनांक 20.09.2009- राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के साथ स्थानीय खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिये जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता भी आयोजित की जावे। उक्त आशय के निर्देश महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने आयोजन समिति को दिये । निर्देशो के क्रम मे ंआज नगर निगम ग्वालियर में शिक्षा और खेल प्रभारी हेमलता भदौरिया द्वारा शहर के विभिन्न अखाडो के खलिफाओं और उस्तादों की एक बैठक तरूण पुस्कर पर बुलाई जिसमें शहर के विभिन्न खलीफाओं द्वारा अपने सुझाव और प्रस्ताव रखें। खेल प्रभारी श्रीमती भदौरिया द्वारा महापौर के जिला स्तरीय कुश्ती आयोजित करने के सुझाव को उस्तादो और खलीफाओं के सामने रखा उन्होंने कहा कि यदि राज्य स्तरीय प्रतियोंगिता के साथ साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती है तो स्थानीय पहलवानों में कुश्ती के प्रति उत्साह तथा रूचि का संचार होगा तथा भारत की इस प्राचीन खेल परम्मरा का स्थानीय स्तर पर पोषण होगा। बैठक में तय किया गया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता तीन वर्गो मे ंआयोजित की जावे जिसमे ंजिला केसरी, कुमार केसरी तथा किशोर केसरी चुने जावे जिन्हे प्रथम पुरूस्कार के रूप मे 3100 रू. द्वितीय पुरूस्कार 2100 रू. तृतीय पुरूस्कार 1500 रू. एवं चतुर्थ पुरूस्कार 750 रू. दिये जावें। बैठक मे यह भी तय किया गया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के साथ ही दिनांक 23 सितम्बर से ही आयोजित की जावें। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के समय सांय 5 से रखा गया है इससे पूर्व दोपहर 2 से 4 बजे तक प्रतिदिन जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जावे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय महत्व के इस खेल को बढावा देने के लिये प्रतियोगिता के दौरान शहर के विभिन्न अखाडों के खलीफाओं तथा उस्तादों का सम्मान भी किया जावें। श्रीमती हेमलता भदौरिया ने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ग्वालियर जिले के सभी पहलवान अपने अखाडो के मध्यम से भाग ले सकते है इसलिये विभिन्न अखाडों को प्रतियोगिता की सूचना भेजी जाकर प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपने पहलवानों की ऐन्ट्री कराये जाने का अनुरोध किया गया है। विभिन्न अखाडो का पंजीयन नगर निगम की खेल शाखा तरूण पुस्कर पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रदेश के जाने माने पहलवानों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता के पंजीयन आगामी 22 सितम्बर तक किये जावेंगे। श्रीमती भदोरिया ने बताया कि यह प्रतियागिता पूरी तरह निशुल्क होगी तथा दर्शको को बैठने केलिये निगम द्वारा उचित व्यवस्थाये की गई है। श्रीमती भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित आज की बैठक में संचालक मेला प्रधिकरण कल्याण सिंह यादव सह सचिव महापौर केसरी प्रतियोगिता सत्यपाल सिंह चौहान वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर भदौरिया श्री अभय सिंह, उस्ताद श्री पूरन प्रसाद गौडिआले श्री राजेन्द्र सिंह श्री लालचन्द्र उस्ताद जय शंकर अखाडा खलीफा श्री समंत पहलवान अहिवरन सिंह गिरगांव अखाडा श्री घनश्याम दास अहिरवार चेलाजी अखाडा श्री भगवान सिंह पाल खालकर अखाडा श्री किशन चंद पंत चम्पा अखाडा श्री कर्मवीर सिंह डी.आर.पी अखाडा श्री विक्का पहलवान उस्ताद सवढंग व्यायाम शाला, इसके अलावा इस बैठक में शहर के कई अखाडों के उस्ताद और खलीफा एवं कुश्ती जगत से जुडे हुए खेल प्रेमी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें