लेण्डफिल साईट पर विद्यालयों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु आंमत्रित किया गया
ग्वालियर दिनांक 31.08.2009- नगर निगम ग्वालियर द्वारा शिवपुरी लिंक रोड पर नीम चंदोहा ग्राम में एक वृहद लेण्डफिल साईड का निर्माण किया है जहां कचरे का वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण प्रांरभ हो गया है तथा कचरे का पृथक्करण कर उसमें चार प्रकार के उत्पाद बनाये जा रहे हैं। घर से निकलने वाले कचरे के व्यवसायिक उपयोग की इस प्रक्रिया को विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को दिखाने के लिये नगर निगम द्वारा व्यवस्था की गई है। जो विद्यालय अपने शैक्षण्0श्निाक टूर लेण्डफिल साईट पर ले जाना चाहे वे नगर निगम के कचरा प्रबंधन से संबंधित अधिकारी के.के. श्रीवास्तव से उनके मोबाईल क्र. 9406915508 तथा लेण्डफिल साईट के वैज्ञानिक इंचार्ज संजय से उनके मोबाईल क्र. 9752097197 अथवा नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव के दूरभाष क्र0 9406915668 पर सम्पर्क कर अपने विद्यालय के लिये दिनांक एवं स्थान आरक्षित करा सकते हैं।
आरक्षित दिनांक को कचरा प्रबंधन से संबंधित वैज्ञानिक बच्चों को घर से निकलने वाले कचरे के व्यवसायिक उपयोग की प्रायोगिक जानकारी उपलब्ध करावेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें