निगम सचिव प्रकाश अग्रवाल सेवानिवृत्त हुये श्री नीखरा तथा सुखराम और एडबिन भी सेवानिवृत्त हुये
ग्वालियर दिनांक 31.08.2009- नगर निगम के सचिव प्रकाश अग्रवाल को आज 60 वर्षीय सेवा पूर्ण करने पर परिषद के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने विदाई समारोह आयोजित कर सम्पान पूर्व विदा किया। मृदु एंव अल्पवासी प्रकाश अग्रवाल विगत ढाई वर्ष से नगर निगम परिषद के प्रभारी सचिव थे। वे मूलत: स्टेनोग्राफर के पद से भर्ती होकर निगम सचिव के पद से आज सेवानिवृत्त हुये। इस अवसर पर बोलते हुये नगर निगम के महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि श्री अग्रवाल अपने सम्पूर्ण कार्य को पूर्ण निष्ठा से करते थे इसी का परिणाम है कि अग्रवाल बिना किसी आरोप इत्यादी के सम्मान जनक तरीके से विदा हो रहे है। नेता प्रतिपक्ष श्री देवेन्द्र सिंह तोमर ने श्री अग्रवाल को महनती तथा लगनशील व्यक्त्तिव का अधिकारी बताते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की श्री अग्रवाल के विदाई समारोह में नगर निगम के नये सचिव ब्रजेश श्रीवास्वत तथा कार्यालय अधीक्षक जगदीश दिक्षित के साथ निगम के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुये। कार्यक्रम का संचालन जनसम्पर्क अधिकारी डॉ प्रदीप श्रीवास्तव ने किया।
आज ही श्री अग्रवाल के सेवानिवृत्त होने पूर्व परिषद सचिव का प्रभार परिषद शाखा में स्टेनोग्राफर बृजेश श्रीवास्तव को दिया गया।
आज ही नगर निगम के सीएसआई श्री कन्हैयालाल नीखरा का बिदाई समारोह निगम के स्वास्थ्य विभाग मे ंआयोजित किया गया श्री नीखरा लम्बे समय से नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग मे अपनी सेवा दे रहे थे उनके विदाई समारोह मे निगम के स्वास्थ्य अधिकारी सुभाष गुप्ता एडीबी परियोजना अधिकारी के.के श्रीवास्तव मदाखलत अधिकारी दिग्विजय सिंह जादौन सहित अनेक कर्मचारी अधिकारी उपस्थित हुये।
निगम के कार्यशाला मे कार्यरत चालक सुखराम तथा एडबिनलाल की भी बिदाई बैंड बाजो तथा फटाका चलाकर की गई दोनो ही चालको के परिजन सम्पूर्ण परिवारो तथा रिस्ते दारो सहित बिदा होने के बाद अपने मुखिया को बैंड बाजो के साथ विदा कराकर ले गये निगम द्वारा अपने दोनो कर्मचारियो को परिजन तथा रिस्तेदारो सहित सह सम्मान भौज देकर विदा किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें