गुरुवार, 17 सितंबर 2009

ग्रामीण विकास मंत्रालय हर जिले में एक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खोलेगा

ग्रामीण विकास मंत्रालय हर जिले में एक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खोलेगा

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने देश के हर जिले में एक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खोलने की बड़ी पहल की है। अब तक 110 प्रस्तावों को मंजूरी दी जा चुकी है। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खोलने की योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए आज यहां ग्रामीण विकास मंत्रालय की सचिव डॉ. रीता शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्तर की संचालन समिति की बैठक हुई। इस बैठक में योजना आयोग, वित्त मंत्रालय, भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड, बैंकर्स ग्रामीण विकास संस्थान, ग्रामीण विकास और स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

 

       राष्ट्रीय स्तर की संचालन समिति की बैठक में इन प्रशिक्षण संस्थानों के संचालन संबंधी सभी मसलों पर चर्चा हुई। मंत्रालय वर्तमान वित्तीय वर्ष में देश भर में 200 ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना के लिए सहायता उपलब्ध कराएगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: