बुधवार, 16 सितंबर 2009

स्टेशन बजरियों के तीन होटलों के विरूद्व कार्यवाही

स्टेशन बजरियों के तीन होटलों के विरूद्व कार्यवाही

ग्वालियर दिनांक 15.09.2009- नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि नगर निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आज रेल्वे स्टेशन बजरिया के तीन होटलों पर जांच की कार्यवाही की गई। मक्खन भोग, चन्द्रलोक एवं गुप्ता रेस्टॉरेन्ट पर नगर निगम अधिनियम के तहत नोटिस जारी किये गये तथा स्थल का पंचनामा बनाकर न्यायालयीन कार्यवाही की जावेगी।

       इन तीनों संस्थानों के पास नगर निगम खाद्य पेय पदार्थ का लायसेंस नहीं पाया गया। साथ ही इन तीनों प्रतिष्ठानों पर गंदगी एवं मानव अनुपयोगी खाद्य पेय पदार्थ पाये गये जिनकी सेम्पलिंग कर जांच हेतु भेजा गया। गुप्ता रेस्टॉरेन्ट पर अत्यधिक गंदगी पायी गई साथ ही उसके द्वारा नाली पर अतिक्रमण कर व्यापार किया जा रहा था जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी।

       निरीक्षण के दौरान मदाखलत शाखा द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान गुप्ता रेस्टॉरेन्ट का सामान भी जप्त किया गया। क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र.7 एवं 10 को मौके पर बुलाकर उक्त स्थान की तत्काल सफाई का कार्य भी कराया गया।

       आज कार्यवाही के दौरान फूड इंस्पेक्टर बीना बंसल, राजेश गुप्ता एवं राजेश राय के साथ-साथ मदाखलत अधिकारी दिग्विजय सिंह जादौन, दल निरीक्षक हरिनारायण शर्मा तथा क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 7 एवं 10 उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: