बुधवार, 16 सितंबर 2009

रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी के आदेश में संशोधन

रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी के आदेश में संशोधन

ग्वालियर, 15 सितम्बर 09/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशो के अनुसार ग्वालियर जिले में जनपद पंचायत अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायतों की अर्हता तारीख के मान से मतदाता सूची तैयार कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के पूर्व आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है।

       जिला ग्वालियर के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने जनपद पंचायत मुरार की 78 ग्राम पंचायतों के लिए ग्वालियर के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री आदित्य सिंह तोमर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और ग्वालियर के अपर कलेक्टर (ए.डी.एम) श्री आर.के.जैन को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है।

       इसी प्रकार जनपद पंचायत घाटीगांव (बरई) की 59 ग्राम पंचायतों के लिए ग्वालियर के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री आदित्य सिंह तोमर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और जिला पंचायत ग्वालियर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा को अपीलीय अधिकारी बनाया गया है।

       जनपद पंचायत डबरा की 80 ग्राम पंचायतों के लिए डबरा के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री अनिल व्यास को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और ग्वालियर के अपर कलेक्टर श्री वेद प्रकाश को अपीलीय अधिकारी बनाया गया है। जनपद पंचायत भितरवार की 82 ग्राम पंचायतों के लिए भितरवार के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री शिवराज सिंह वर्मा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और ग्वालियर के अपर कलेक्टर श्री आर.के.मिश्रा को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: