चार सरपंचों सहित तीन पंचायत सचिवों के विरूध्द कार्रवाई
ग्वालियर 15 सितम्बर 09। शासकीय कार्य में लापरवाही एवं समयसीमा में निर्माण कार्य पूर्ण न किये जाने पर जिले की चार ग्राम पंचायतों के सरपचों सहित दो पंचायत सचिवो को कारण बताओ नोटिस तथा एक पंचायत सचिव के सचिवीय अधिकार वापसी के आदेश दिये गये हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत टांकोली, पदमपुर खेरिया (मुरार) तथा ग्राम पंचायत पवा एवं गिरवई द्वारा आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य के लिये लगभग एक वर्ष पूर्व राशि प्राप्त करने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं कराये गये हैं। इस अनियमितता पर संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच के विरूध्द पद से पृथक करने के लिये नोटिस दिये गये हैं। इसी तरह ग्राम पंचायत करहिया व बागवई के सचिवों को विभिन्न अनियमितता बरतने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाव तलब किया गया है। इसी प्रकार पंचायत सचिव ग्राम पंचायत खेड़ीरायमल (डबरा) के सचिवीय अधिकार वापस (डिनोटीफाइड) लिये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें