गुरुवार, 3 सितंबर 2009

निगमायुक्त ने आज सायं शहर भर के कचरेठियों का निरीक्षण किया

निगमायुक्त ने आज सायं शहर भर के कचरेठियों का निरीक्षण किया

ग्वालियर दिनांक 02.09.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा द्वारा आज सायं नगर की सफाई व्यवस्था कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. पवन कुमार शर्मा सर्वप्रथम सिटीसेन्टर से सनबीम होटल के पास पहुंचे जहां नगर निगम का डस्टबिन खाली पाया गया। इसके पश्चात निगमायुक्त रोशनीघर पर जीवाजीक्लब के सामने पहुंचे जहां डस्टबिन के बाहर कुछ कचरा पाये जाने पर निगमायुक्त द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी बृजेश सिंह को निर्देश दिये कि भविष्य में इस प्रकार डस्टबिन के बाहर कचरा नहीं पाया जावे।

       निगमायुक्त इसके बाद अचलेश्वर पहुंचे जहां उत्सव वाटिका के पास कचरा पाया गया। निगमायुक्त द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त कचरे को हटवाया जावे तथा भविष्य के लिये उत्सव वाटिका मैरिज हॉल के संचालक को पत्र लिखकर भविष्य में डस्टबिन में मैरिज हॉल का कचरा डाले। इसके बाद रोशनीघर होते हुये जयेन्द्रगंज डिलाईट टॉकीज पहुंचे जहां सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे। राममंदिर पर बने सुलभ कॉम्पलेक्स का निरीक्षण करने पहुचे जहां कॉम्पलेक्स में गंदगी पाये जाने पर स्वास्थ्य अधिकारी को सुलभ कॉम्पलेक्स की सफाई के ठेकेदार को सफाई न होने संबंधी नोटिस देने का निर्देश दिये। यही पर चाट ठेकेदार द्वारा अस्थाई अतिक्रमण के विषय में संबंधित चाट ठेला मालिक के कागज परीक्षण हेतु कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

       निगमायुक्त दौलतगंज, बाड़ा होते हुये पिंकसी कचरे का निरीक्षण करने गये जहां एक डिब्बे में थोड़ी मात्रा में कचरा पाया गया तथा शेष डिब्बे खाली पाये गये। निगमायुक्त ने इसके पश्चात पुरानी एसपी. ऑफिस होते हुये जीवाजीगंज, गेढ़े वाली सड़क, शिन्दे की छावनी तथा जिंसी नाला क्षेत्र में कचरेठियों का निरीक्षण किया गया जहां सभी कचरेठिये साफ पाये गये।

       निगमायुक्त इसके पश्चात जिंसी नाला पुल पर निरीक्षण करने गये जहां दो डिब्बे में कचरा पाया गया जिनको खाली करने के निर्देश निगमायुक्त द्वारा दिये गये। निगमायुक्त इसके पश्चात रॉक्सी पुल से लक्कडखाना पहुचें जहां सफाई व्यवस्था के साथ-साथ कचरेठिये की सफाई का निरीक्षण किया गया इसके बाद पुराना भर्ती दफतार, कम्पू, के.आर.जी. कॉलेज, नया बाजार, हॉस्पीटल रोड, बाड़ा तथा कटोराताल पर भी निगमायुक्त द्वारा कचरेठियों का निरीक्षण किया। अधिकांश स्थानों पर डिब्बे खाली पाये जाने पर निगमायुक्त द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।

       निगमायुक्त का उक्त दौरा कतिपय शिकायतों के निराकरण हेतु किया गया था।

 

कोई टिप्पणी नहीं: