सफलता की कहानी : ''जहां चाह वहां राह'' : सी सी. रोड निर्माण से मिली मूलभूत सुविधा
ग्वालियर 31 अगस्त 09। दतिया जिले के ग्राम बानोली के अनुसूचित जाति मोहल्ले के निवासियों की सबसे बड़ी समस्या उनके मकानों के सामने गंदगी थी। पक्का रास्ता न होने के कारण घरों के सामने कीचड़ रहती थी और ग्राम वासियों को निकलना मुश्किल हो रहा था। मोहल्ला वासियों की प्रमुख मांग थी कि उनके मकानों के समाने सी सी. रोड का निर्माण कराया जाये ताकि उनके घरों के सामने व्याप्त गंदगी समाप्त हो और उनका आवागमन सुगम हो। उन्होंने अपनी समस्या से ग्राम पंचायत सरपंच को अवगत कराया।
ग्राम पंचायत सरपंच ने रोजगार गारण्टी कार्यालय में संपर्क कर ग्राम की अनुसूचित जाति वस्ती में सी सी. रोड निर्माण का प्रस्ताव दिया। यहां ग्रामीणों की मांग पूर्ति में उस समय रूकावट आ गई जब योजना के मुताबिक लेवर और सामग्री का अनुपात सीसी. रोड में ठीक नहीं बैठ रहा था। ग्राम पंचायत सरपंच ने इस समस्या के निदान हेतु विधायक मद से कुछ राशि लेने हेतु प्रस्ताव रखा। स्थानीय विधायक की सहमति के उपरांत विधायक मद एवं रोजगार गारण्टी योजना को मिलाकर एक लाख पचास हजार की राशि स्वीकृत हुए। कार्य प्रारंभ हुआ और शीघ्र ही सीसी. रोड का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया। जिस रास्ते में कीचड़ और गंदगी भरी थी आज उसमें साफ सुथरी कंक्रीट सड़क है। ग्रामीणजन को अपनी पुरानी समस्या का स्थाई समाधान रोजगार गारण्टी और विधायक निधि की युति से मिल गया है। वास्तव में जहां चाह हो वहां राह तो निकल ही आती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें