गुरुवार, 3 सितंबर 2009

विशेष विवाह अधिनियम के तहत दो आवेदन प्राप्त

विशेष विवाह अधिनियम के तहत दो आवेदन प्राप्त

ग्वालियर 31 अगस्त 09। विशेष विवाह अधिनियम 1954 के प्रावधानों के अन्तर्गत विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर जिला ग्वालियर के समक्ष धारा-5 में दो आवेदन प्रस्तुत किये गये हैं।

       प्रथम आवेदन श्री सिध्दार्थ गर्ग पुत्र श्री राधारमन गर्ग उम्र 28 वर्ष निवासी 10 खण्डेलवाल कॉलोनी रिंग रोड पो. बेलनगंज थाना हरिपर्वत आगरा उ.प्र. एवं कु. नमिता अग्रवाल पुत्री श्री अतुल अग्रवाल उम्र 27 वर्ष निवासी 6 झाँसी रोड होटल लेण्डमार्क के पास ग्वालियर म.प्र. का है।

       दूसरा आवेदन श्री बुन्देल सिंह पुत्र श्री कल्याण सिंह उम्र-34 वर्ष निवासी सालिगराम साहू का मकान आंखों की बगिया नाका चन्द्रवदनी लश्कर ग्वालियर एवं कु. मीरा चन्दोरिया पुत्री श्री चतुर्भुज चन्दोरिया उम्र-25 वर्ष निवासी रेशम मिल पुरानी लाइन हजीरा ग्वालियर के द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

       जिला ग्वालियर के विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर ने कहा है कि उपरोक्त दोनों विवाह आवेदनों पर यदि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई शिकायत हो या आपत्ति हो तो वह इस संबंध में तीस दिवस के अंदर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। निर्धारित तिथि तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं होने पर, उक्त विवाह अनुष्ठापित करवाया जाकर विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: