विभिन्न होटलों में किया गया खादय पदार्थों का निरीक्षण
ग्वालियर दिनांक 17.09.2009- स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि स्टेशन बजरिया स्थित खादय पेय पदार्थ व्यवसाईयों से खादय लायसेंस मांगा गया। रेलीस बैकरी, माडर्न वेकर्स, अनुपूर्णा रेस्टारेन्ट, नीलम शेरे पंजाब होटल, जैक्शन रेस्टारेन्टर, जनता होटल, जैन रेस्टारेन्ट एवं आगरा चाट भण्डार आदि से लायसेंस मंगाने पर इनके द्वारा लायसेंस नहीं दिखाया गया।
स्वास्थ्याधिकारी द्वारा उक्त दुकानदारों को नगर निगम विधान 1956 की धारा 246, 248 के नोटिस जारी किये गये। स्टेशन बजरिया में स्थित दुकानादारों द्वारा नालियों पर अपना शोकेज बगैरा रखकर अतिक्रमण कर लिया गया है जिनहें मदाखलत द्वारा जप्त कर हटाया गया एवं नालियों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। निरीक्षण कार्यवाही में स्वास्थ्याधिकारी के साथ मदाखलत अधिकारी दिग्विजय सिंह जादौन, क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 10 विजय श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 7 अशोक मोरे एवं निरीक्षण दल के प्रभारी हरिनारायण शर्मा, क्षेत्राधिकारी क्र. 19 उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें