क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 14 कैलाशनगर पर शिविर सम्पन्न
अनेक हितग्राहियों ने कराया पंजीयन
ग्वालियर दिनांक- 14.07.2010& नगर निगम सीमांतर्गत रहने वाले शहरवासियों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कल्याण मण्डल योजना, मुख्यमंत्री हाथ ठेला एवं साईकिल रिक्शा चालक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री शहरी घरेलू कामकाजी महिला कल्याण योजना, जनमित्र योजना एवं स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देने एवं संबंधित हितग्राहियों का पंजीयन करने एवं योजनांतर्गत लाभ देने उद्देश्य से मेगा शिविर का आयोजन आज दिनांक 14 जुलाई 2010 को पूर्वाहन्ह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 14 कैलाशनगर वार्ड क्रमांक 29 एवं 60 के हितग्राहियों के लिए किया गया। जिसमें अनेक हितग्राहियों ने शिविर का लाभ उठाया तथा अपना आवेदन पत्र जमा किया।
नगर निगम के जनकल्याण अधिकारी बद्रीनारायण शुक्ला द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि नगर निगम सीमा के अंतर्गत रहने वाले शहरवासियों को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा आमजन के पहुचंने के उद्देश्य से मेगा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में आज आरोग्य सदन के सामने, तानसेन नगर पर इस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। शिविर के दौरान अनेक हितग्राहियों द्वारा भिन्न-भिन्न योजनाओं के आवेदनपत्र भरे गये तथा परिचयपत्र के लिये भी फार्म भरे। इस दौरान पार्षद श्रीमती सुनीता यादव एवं गिर्राज सिंह कंसाना ने उपस्थित होकर हिग्राहियों को पंजीयन कार्ड वितरित किए। शिविर के दौरान नगर निगम के जनकल्याण अधिकारी बद्रीनारायण शुक्ला सहित अनेक क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें