नगर निगम में कार्य सुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टि से उपयंत्रियों, भवन निरीक्षकों ,सहायक यंत्रियों एवं भवन अधिकारियों के स्थानांतरण
ग्वालियर दिनांक- 14.07.2010- नगर निगम आयुक्त एन बी एस राजपूत द्वारा नगर निगम में कार्यसुविधा एवं प्रशासनिक कार्यो की दृष्टिगत रखते हुए निगम के उपयंत्रियों, भवन निरीक्षकों, सहायक यंत्रियों एवं भवन अधिकारियों के कार्यो में आपस में परिवर्तन किया है। इसके साथ ही निगमायुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार अशोक कुलश्रेष्ट अधीक्षण यंत्री आगामी आदेश तक कार्यपालन यंत्री का कार्य भी देखेंगें। वहीं क्षेत्रीय कार्यालयों पर पदस्थ उपयंत्री अपने अपने कार्य के साथ भवन निरीक्षक का कार्य भी करेगें।
निगमायुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक यंत्री प्रेम पचौरी को प्रभारी कार्यपालन यंत्री से सहायक यंत्री 8 लगायत 14 लगायत विधानसभा क्षेत्र 16 पूर्व का प्रभारी, सुशील कटारे को 8 लगायत 14 से हटाकर 15 लगायत से 21 का प्रभार, महेश भार्गव को 15 लगायत 21 से हटाकर विधानसभा टीएल एवं कोर्ट केश, सूचना के अधिकार का कार्य दिया गया है। वहीं सहायक यंत्री कर्ीत्ािवर्धन मिश्रा के प्रभार में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। वहीं भवन अधिकारी अजय पाल सिंह जादौन, पवन सिंघल के प्रभार में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है तथा भवन अधिकारी महेन्द्र अग्रवाल को वर्तमान कार्य के साथ अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। विधानसभा क्षेत्र 15 ग्वालियर के क्षेत्र में उपयंत्री एवं भवन निरीक्षक में अवधेश प्रताप सिंह एवं गोविन्द बिहारी चसौलिया के कार्यप्रभार में कोई परिवर्तन नहीं जबकि सुरेश अहिरवार के वर्तमान कार्य क्षेत्र क्रमांक 2 व 3 भवन निरीक्षक से हटाकर केवल क्षेत्र क्रमांक 3 का कार्य प्रभार दिया गया है। वहीं वेदप्रकाश निरंजन के वर्तमान कार्य प्रभार क्षेत्र 4, 5 एवं 10 के भवन निरीक्षक से हटाकर केवल क्षेत्र क्रमांक 4 का प्रभार दिया गया है। वहीं मनीष यादव क्षेत्र क्रमांक 6 भवन निरीक्षक को क्षेत्र क्रमांक 5 का प्रभार एवं राजेश सिंह अहिरवार तथा राजीव सिंघल को यथावत रखा गया है। वहीं विधानसभा क्षेत्र 16 ग्वलियर पूर्व में उपयंत्री एवं भवन निरीक्षकों में से राकेश सिंह कुशवाह को क्षेत्र 14 से हटाकर क्षेत्र 8, प्रमोद चौहान एवं बसुकांत बिरथरिया को यथावत, प्रदीप वर्मा को क्षेत्र 8 से हटाकर क्षेत्र 11 एवं आईएचएसडीपी सुरेश नगर ट्रेचिंग ग्राउंड का कार्य, लाखन सिंह एवं हसीन अख्तर को यथावत तथा राजीव सोनी को डीएफआईडी से हटाकर क्षेत्र 14 का कार्यभार दिया गया है। वहीं विधानसभा क्षेत्र 17 ग्वालियर दक्षिण के उपयंत्रियों एवं भवन निरीक्षकों में अजय शाक्यवार को क्षेत्र क्रमांक 14 एवं 20 से हटाकर क्षेत्र 15 का कार्य प्रभार, उत्पल सिंह भदौरिया को यथावत, यशवंत कुमार मैकले को क्षेत्र क्रमांक 1 एवं 15 से हटाकर क्षेत्र 17 का प्रभार, राजेश रावत , राजेन्द्र शर्मा , बृजबिहारी चंसोलिया एवं अमित गुप्ता को यथावत तथा पनव कुमार शर्मा को क्षेत्र 18 एवं 19 से हटाकर पेंचरिपोयरिंग एवं विभागीय गैंग से कार्य लेने का कार्यभार, बृजकिशोर त्वागी को क्षेत्र क्रमांक 8 एवं 9 से हटाकर पार्क के निर्माण व तकनीकी कार्य का प्रभार, धर्मेन्द्र यादव को क्षेत्र 16 एवं 17 से हटाकर डीएफआईडी का कार्य दिया गया है।
वहीं जनकार्य प्रोजेक्ट सेल में सुरेश शर्मा को क्षेत्र क्रमांक 3 से हटाकर हुडको सडक चार शहर का नाका से सागर ताल का कार्य, राजू गोयल को क्षेत्र क्रामंक 4 से हटाकर आईएचएसडीपी सिंधिया नगर, बहोडापुर से सागर ताल तक का प्रभार, वीरेन्द्र शाक्यवार को क्षेत्र क्रमांक 5 से हटाकर आईएचएसडीपी बकरा मंडी एवं हुडको सडक पदमा विद्यालय एसएएफ रोड तक का प्रभार, कृपाशंकर त्रिपाठी को क्षेत्र 11 से हटाकर नवीन नगरनिगम भवन निर्माण कार्य का प्रभार, अरविंद चतुर्वेदी को क्षेत्र क्रमांक 15 से हटाकर हुडको रोड शब्द प्रताप आश्रम एवं हनुमान घाटी कोटेशवर मंदिर तक का प्रभार के साथ ही चिडियाघर के प्रोजेक्ट के समस्त कार्य तथा नए चिडियाघर की योजना तैयार कराने का कार्य भी दिया गया है। वहीं रामलाल साहू को क्षेत्र क्रमांक 17 से हटाकर आईएचएसडीपी योजना समाधिया कॉलोनी के साथ ही हुडको सडक, सुरेश नगर, बारादरी से मुरार तक का प्रभार दिया गया है तथा प्रमोद चौहान को उपयंत्री क्षेत्र क्रमांक 9 से हटाकर मानचित्राकार का कार्य दिया गया है तथा केशव चौहान को उपयंत्री से मदाखलत अधिकारी के साथ ही हुडको सडक, 7 नं. चौराहा से चार शहर का नाका तक कार्य पूर्ण कराने का प्रभार तथा राकेश कश्यप को क्षेत्र क्रमांक 10 एवं 11 के भवन निरीक्षक से हटाकर हुरावली रोड का कार्य पूर्ण कराने का प्रभार दिया गया है।
पृथक सेल का गठन
निगमायुक्त के निर्देशानुसार हुडको योजना के अंर्तगत कराए जा रहे कार्यो की प्रगति एवं कार्य सुविधा की दृष्टि से पृथक सेल का गठन किया गया है। इस सेल में महेन्द्र अग्रवाल उपयंत्री जो कि प्रोजेक्ट ऑफीसर के रूप में कार्य करेगें। वहीं हुडको योजनांतर्गत कराए जा रहे कार्यो के समस्त प्रकरण दिनेश अग्रवाल, कार्यपालन यंत्री के माध्यम से अशोक कुलश्रेष्ठ अधीक्षण यंत्री को प्रस्तुत करेगें। वहीं अधीक्षण यंत्री प्रकरणों को परीक्षण उपरांत अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करेगें। इसके साथ ही दिनेश अग्रवाल कार्यपालन यंत्री भवन के साथ ही मदाखलत का अतिरिक्त कार्य भी देखेंगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें