शुक्रवार, 2 जुलाई 2010

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2008 का परीक्षा परिणाम घोषित

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2008 का परीक्षा परिणाम घोषित

ग्वालियर, 1 जुलाई 2010/ मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2008 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है यह परिणाम आयोग कार्यालय के सूचना पटल पर देखने के लिये उपलब्ध है तथा रोजगार और निर्माण के आगामी अंक में प्रकाशित किया जा रहा है इसे आयोग की वेबसाइट ._द्रद्रद्मड़.दत्ड़.त्द एवं ._द्रद्रद्मड़.ड़दृ_  पर देखा जा सकता है

      आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि मुद्रण की त्रुटियों के लिये आयोग जिम्मेदार नहीं होगा एवं आयोग कार्यालय में रखी परीक्षा फल की सूची ही प्रमाणिक मानी जावेगी । आवेदन पत्र में त्रुटिपूर्ण, अपूर्ण, असत्य जानकारी देने अथवा आयोग की विज्ञप्ति द्वारा चाही गई बांछित औपचारिकताएें पूर्ण न करने के परिणाम स्वरूप चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक को अनर्ह किया जायेगा । अर्ह आवेदकों को साक्षात्कार की सूचना पृथक से प्रेषित की जायेगी । अर्ह आवेदकों के साक्षात्कार 6 सितम्बर से प्रारंभ होंगे । लिखित परीक्षा में साक्षात्कार हेतु 1261 आवेदक अर्ह पाये गये है ।

      अर्ह सूची में दर्शाये गये परीक्षा परिणाम पूर्णत: प्रावधिक है । यदि प्रत्याशी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2008 के लिए अधिसूचित नियमों एवं शर्तो को पूर्ण नहीं करते हैं तो उनकी अर्हता समाप्त हो जायेगी । परीक्षा में प्रत्याशी के प्रवेश से संबंधित शर्तो के अनुसार उनकी अपनी आयु शैक्षणिक योग्यता, मूल निवास,अजा/अजजा/अपिवर्ग/विकलांग तथा भूतपूर्व सैनिक के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र एवं अंकसूची तथा नवीनतम प्रमाणित प्रतियाँ साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: