उद्यमिता विकास प्रशिक्षण 24 जुलाई से
ग्वालियर 16 जुलाई 10। उद्योग संचालनालय, भोपाल के प्रवर्तन में एमपीकॉन लिमिटेड ग्वालियर द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सक्रिय सहयोग से 6 सप्ताह अवधीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 जुलाई से ग्वालियर में प्रारंभ किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवक, युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रेरित करना, इसके साथ-साथ मनोवैज्ञानिक रूप से प्रेरित कर उद्यमिता की ओर आकर्षित करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन एवं जानकारी उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम के दौरान उद्योग एवं व्यवसाय स्थापना करने की सम्पूर्ण जानकारी, प्रक्रिया तथा औद्यौगिक विकास में कार्यरत विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं की भूमिका एवं शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया जायेगा तथा बाजार सर्वेक्षण, वहीखाता रखरखाव, उद्योग संबंधित कानूनी जानकारियों एवं उद्योगों में लगने वाली आवश्यक मशीनों एवं उपकरणों की जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदाय की जावेगी।
कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक शिक्षित युवक, युवतियां अपना आवेदन सादा कागज पर नाम, पता, जन्मतिथि एवं शैक्षणिक योग्यता के विवरण के साथ 23 जुलाई को सांय 04 बजे तक एमपीकॉन लिमिटेड, बसंत बिहार ए जी . ऑफिस रोड ग्वालियर पर संपर्क कर जमा करा सकते हैं। कार्यक्रम संबंधी अधिक विस्तृत जानकारी एमपीकॉन लिमिटेड के कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा फोन 2425224 एवं मोबाइल 9425112299 एवं 9827346389 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें