गरीबों के कल्याण की योजनाओं से सभी पात्रों को लाभान्वित करायें -महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता
107 निर्माण श्रमिकों को करीबन पौने आठ लाख की सहायता वितरित
ग्वालियर 16 जुलाई 10। गरीब परिवारों के लिये तमाम सामाजिक सुरक्षा योजनायें आरंभ कर प्रदेश सरकार ने लोक कल्याणकारी सरकार का परिचय दिया है। इसके लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान विशेष साधुवाद के पात्र हैं। अब हम सभी का दायित्व बनता है कि सभी पात्र व जरूरतमंदों को इन योजनाओं का लाभ दिलायें। यह बात महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने आज मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक प्रदान करते समय कही। यहां सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में महापौर ने भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की विभिन्न योजनाओं मसलन प्रसूति सहायता योजना, विवाह सहायता, चिकित्सा सहायता तथा मृत्यु की दशा में अनुगृह राशि आदि योजनाओं के तहत सहायता राशि के चेक संबंधित निर्माण श्रमिकों को प्रदान किये। जिले में कर्मकार कल्याण मण्डल की योजनाओं का लाभ देने के लिये गत एक जून से शुरू हुए अभियान के तहत अब तक 107 निर्माण श्रमिकों को करीबन पौने आठ लाख रूपये की वित्तीय मदद मुहैया कराई जा चुकी हैं।
चैक वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि मण्डल की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप हरेक पात्र निर्माण श्रमिक को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने नगर निगम परिषद की ओर से भरोसा दिलाया कि गरीबों के लिये संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में हर संभव मदद दी जायेगी। महापौर ने असंगठित क्षेत्र के सभी पात्र श्रमिकों का मण्डल में पंजीयन करने पर भी विशेष जोर दिया।
सहायक श्रम आयुक्त श्री आर एस. यादव ने जानकारी दी कि जिले में भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की योजनाओं का लाभ देने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आयोजित किये गये माध्यम से गत जून माह से अब तक 107 निर्माण श्रमिकों को लगभग 7 लाख 75 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई। इनमें से 11 हितग्राहियों को उनके कमाऊ परिजन की मृत्यु की दशा में अनुग्रह राशि के रूप में करीबन 3 लाख रूपये की मदद दी गई है। इनके अलावा 55 हितग्राहियों को प्रसूति सहायता योजना के तहत 2 लाख 75 हजार, 39 हिताग्रहियों को विवाह सहायता योजना के तहत करीबन 2 लाख तथा दो हितग्राहियों को चिकित्सा सहायता योजना के तहत करीबन 8 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गई है। सहायक श्रम आयुक्त ने कर्मकार कल्याण मंडल की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला और इन योजनाओं से लाभ लेने की प्रक्रिया भी इस मौके पर विस्तार से बताई। उन्होंने निर्माण श्रमिकों से कहा कि वे भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की योजनाओं का लाभ लेने के लिये मण्डल में पंजीयन कराकर पंजीकृत पत्र अवश्य प्राप्त कर लें। कार्यक्रम का संचालन श्रम निरीक्षक श्री एच एस. खिस्ते ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें