रविवार, 18 जुलाई 2010

27 जुलाई तक निपटाएं पेंशन प्रकरण समाजिक सुरक्षा पेंशन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित

27 जुलाई तक निपटाएं पेंशन प्रकरण समाजिक सुरक्षा पेंशन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित

ग्वालियर दिनांक- 17.07.2010& नगर निगम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के जो भी प्रकरण कई महीनों से एवं वर्षों से लंबित पड़े हुए हैं उनका हर हाल में आगामी 27 जुलाई 2010 तक निराकरण किया जाना चाहिए। उक्ताशय के निर्देश महिला एवं बाल विकास की प्रभारी एमआईसी सदस्य श्रीमती खुशबू गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को दिए।

       सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधी लंबित आवेदनों को लेकर परेशान हो रहे हितग्राहियों की समस्याओं के निराकरण के लिए आज बाल भवन स्थित टीएलसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महिला बाल विकास समिति की प्रभारी सदस्य श्रीमती खुशबू गुप्ता ने पेंशन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि लंबित पड़े सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्रकरणों की 25 जुलाई तक आवश्यक रुप से जांच कर ली जाए तथा जांच के उपरांत सभी प्रकरणों पर पात्र या अपात्र की टीप अंकित कर उपनगरीय कार्यालयों पर पदस्थ फील्ड उपायुक्तों को सौंप दिए जांए जिन पर फील्ड उपायुक्तों द्वारा पात्र अपात्र हितग्राहियों की सूची 27 जुलाई तक तैयार कर जनकल्याण के कार्यालय में पंहुचाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही एक बार पेंशन मिलने के बाद जिन हितग्राहियों की पेंशन रोक दी गई है उन प्रकरणों की जांच हर हाल में 28 जुलाई तक पूर्ण कर ली जाए। बैठक में जनकल्याण उपायुक्त देवेन्द्र ंसिह चौहान, क्षेत्रीय उपायुक्त गुलाब राव काले, जन कल्याण अधिकारी बद्रीनारायण शुक्ला सहित सभी क्षेत्राधिकारी उपस्थित थे।  

 

कोई टिप्पणी नहीं: