रविवार, 18 जुलाई 2010

पर्यावरण संतुलन का एक मात्र उपाय हरियाली : महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता

पर्यावरण संतुलन का एक मात्र उपाय हरियाली : महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता

महापौर, एमआईसी सदस्य, पार्षद एवं निगमायुक्त ने किया दालबाजार में पौधारोपण

ग्वालियर दिनांक- 17.07.2010& वर्तमान में वातावरण बहुत ही दूषित हो चुका है तथा आज की आवश्यकताओं को देखते हुए मशीनी युग से मुंह भी नहीं मोडा जा सकता है इसलिए पर्यावरण को संतुलित रखना आवश्यक है तथा पर्यावरण संतुलन का एक मात्र उपाय है कि वर्तमान हरियाली को सहेजना और ज्यादा से ज्यादा हरियाली लगाना तभी हम पर्यावरण को दूषित होने से रोक सकते हैं।

उक्त उदगार महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा आज नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे हरियाली महोत्सव कार्यक्रम के तहत वार्ड 45 के दालबाजार क्षेत्र में तेजेन्द्रनाथ की गली स्थित शिवाजी पार्क में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती स्मिता शैलेन्द्र वर्मा के प्रयासों से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रमुख रुप से पूर्व महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, वरिष्ठ शिक्षाविद एवं समाजसेवी बैजनाथ शर्मा, एमआईसी सदस्य महेश गुप्ता, श्रीमती आशा संतोष राठौर, डा अंजली रायजादा, पार्षद श्रीमती स्मिता शैलेन्द्र वर्मा, श्रीमती कुसुम शर्मा, नूर आलम वारसी, निगमायुक्त एनबीएस राजपूत उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुभारंभ में महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा सर्वप्रथम पार्क की स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को पार्क के विकास के निर्देश दिए। इसके पश्चात प्रथम पौथा महापौर श्रीमती गुप्ता द्वारा रोपा गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा एक एक पौधा रोपा गया तथा क्षेत्रवासियों को प्रत्येक पौधे को सहेजकर पालन पोषण करने की नसीहत दी। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने आज रोपे गए सभी पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया गया तथा महापौर महोदय से इस पार्क के विकास के लिए कुछ व्यवस्थाएं कराने का आग्रह किया गया। जिस पर महापौर महोदय द्वारा पार्क में पानी की व्यवस्था कराने तथा पार्क के सौंन्दर्यीकरण्ा को देखते हुए पार्क में लगे फव्वारे को सही कराने के निर्देश पार्क निरीक्षक को दिए तथा महापौर श्रीमती गुप्ता द्वारा क्षेत्रीय नागरिकों से आग्रह किया गया कि बिना सभी के सहयोग के कोई भी विकास कार्य कराना संभव नहीं है इसलिए विकास कार्यो में सभी की भागीदारी होना आवश्यक है।  कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिक पूर्व पार्षद रमन झा, अशोक बांदिल, जगदीश खरया, पूर्व मेला संचालक मूंगालाल वर्मा, राम गोयल, श्याम सिंह वर्मा, मनीष गुप्ता, श्याम गुप्ता, प्रदीप सिंह, पंकज बंसल, लक्की, लक्ष्मी वर्मा, पूर्व पार्षद घनश्याम गुप्ता, संतोष राठौर, शैलेन्द्र वर्मा, नगर निगम में नगर निगम की ओर से अपर आयुक्त कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, उपायुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान, डा प्रदीप श्रीवास्तव, लेखाधिकारी दिनेश बाथम, सिटीप्लानर विष्णु खरे, पार्क अधिकारी श्रीकांत कांटे , पार्क निरीक्षक मुकेश बंसल, स्वास्थ्य अधिकारी डा कौरव, क्षेत्राधिकारी दिग्विजय सिंह जादौन, संबंधित वार्ड के क्षेत्राधिकारी एवं वार्ड अधिकारी सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: