मुख्यमंत्री ने किया शिवपुरी जिले में स्वर्णिम मध्यप्रदेश का शंखनाद
लापरवाह जनपद सी ई ओ. निलम्बित तथा पंचायत सचिव पद पृथक
ग्वालियर 17 जुलाई 10। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संभाग के शिवपुरी जिले के ग्राम सिंह निवास से स्वर्णिम मध्यप्रदेश निर्माण का शंखनाद करते हुए समाज के सभी वर्गों से प्रदेश के तीव्र विकास में पूरी लगन, निष्ठा और समर्पण से काम करने की अपील की। आज दिन में ग्राम-ग्राम की अपनी यात्रा की शुरूआत करते हुए उन्होंने अपरान्ह तक सिंह निवास, सिरसौद, परिच्छा सहित कई गाँवों में जनसभाओं को संबोधित किया। ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ''आओ बनायें अपना मध्यप्रदेश'' सन्देश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से शिवपुरी जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर आये हैं।
मुख्यमंत्री गाँव में नागरिकों से मिल रहे हैं। उनकी दुख तकलीफों की जानकारी ले रहे हैं और साथ ही सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी पैनी नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आज ग्राम सिंह निवास में इंदिरा आवास योजना के हितग्राहियों को स्वीकृत राशि नहीं मिलने पर जनपद पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक निम को निलंबित कर दिया। साथ ही पंचायत सचिव को भी पद से पृथक कर दिया है। गृह, परिवहन एवं जेल राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, जिला पंचांयत अध्यक्ष श्री जितेन्द्र जैन, विधायक श्री माखन लाल राठौर, श्री प्रहलाद भारती, श्री रमेश खटीक श्री देवेन्द्र जैन, संभागायुक्त श्री एस बी सिंह, मुख्यमंत्री के ओएसडी डा. कोमल सिंह, डीआईजी श्री आलोक रंजन, कलेक्टर श्री राजकुमार पाठक, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी मुख्यमंत्री के साथ हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को 6 संकल्प दिलाये। उन्होंने हरेक बच्चे को स्कूल भेजने, अधिक संख्या में पौधे लगाने, पानी को बचाने, गांव को साफ सुथरा रखने, गांव को नशामुक्त रखने के साथ ही स्कूल एवं आंगनवाड़ी को नियमित चलाने तथा शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराने का ग्रामवासियों को संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि इसकी देखरेख के लिये प्रत्येक गांव में समिति का गठन किया जायेगा।
उन्होंने खेती को लाभ का धन्धा बनाने की सरकार की वचनबध्दता को दोहराते हुये कहा कि किसानों को तीन प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराया जायेगा। साथ ही कृषि उपकरणों पर जो सब्सिडी किसानों को दी जा रही है वह दलालों के हाथ में नहीं जाने देंगें, राशि सीधे किसानों के खाते में जमा कराई जायेगी। उन्होंने बच्चों को मिलने वाली किताबें, मध्यान्ह भोजन, गणवेश, सायकिल एवं छात्रवृत्ति आदि सुविधाओं के बारे में बच्चों से पूछकर पुष्टि की। उच्च शिक्षा के बारे में उन्होंने कहा कि छात्रों को अब रोजगारोन्मुखी शिक्षा दी जायेगी, इसके लिये विदेशों से प्रशिक्षक बुलायेंगे एवं नई आईटीआई व इंजीनियरिंग कालेज भी खोलेंगें। ताकि छात्रों को रोजगार मिलने में कोई कठिनाई न हो।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पर्यावरण संरक्षण का महत्व निरूपित करते हुए ग्रामीणों से कहा कि वे दुनिया को बचाने के लिये हर वर्ष एक-एक पौधा अवश्य लगायें। साथ ही मध्यप्रदेश को स्वर्णिय राज्य बनाने के लिये गांव-गांव में जनजागरण अभियान चालयें। उन्होंने ग्रामवासियों से सीधे संवाद करके योजनाओं के क्रियान्वयान की जानकारी ली। ग्राम सिंह निवास में श्रीमती राजवती एवं भगवती से प्रसूति सहायता तथा लीलाबाई से राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना की राशि मिलने की जानकारी ली। इसी प्रकार बच्चू पुत्र लक्खो एवं चैन सिंह पुत्र देवीलाल को इंदिरा आवास योजना की स्वीकृत राशि नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री ने गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा शिवपुरी के जनपद पंचायत के सीईओ श्री अशोक निम को मौके पर ही निलंबित कर दिया। साथ ही पंचायत सचिव श्री सुरेश सेन को पद से पृथक कर दिया है। श्री चौहान ने ग्राम सिरसौद में लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत हितग्राहियों को राष्ट्रीय बचत पत्र प्रदाय किये।
गांव व खेती के अलग-अलग फीडर बनेंगें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये सात परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। ये परियोजनायें तीन वर्ष में पूर्ण हो जायेंगी। इनसे 5500 मेगावाट बिजली पैदा होगी। उन्होंने बताया कि गांव के लिये अलग एवं खेती के लिये अलग फीडर होंगें, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे बिजली मिल सकेगी।
घोषणायें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम ग्राम सिंह निवास में हाई स्कूल खोलने, ग्राम सिरसौद में हायर सेंकेंडरी स्कूल खोलने, ग्राम परिच्छा में बस स्टेंण्ड से गांव तक सीसी रोड बनवाने, पोहरी में अगले शिक्षा सत्र से आईटीआई शुरू करने तथा बैराड़ के अस्पताल का उन्नयन करने की घोषणा की। साथ ही जनगणना कार्य पूर्ण होने पर बैराड़ को टप्पा तहसील बनाने का भी आवश्वासन दिया।
ग्राम परिच्छा में जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। इस प्रदर्शनी में छायाचित्रों के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
बालकों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति एवं गणवेश
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भ्रमण के दौरान बताया कि अगले वर्ष से बालिकाओं की तरह बालकों को भी गणवेश प्रदाय किये जायेंगें। साथ बच्चों को पहली कक्षा से ही छात्रवृत्ति दी जायेगी। बालकों को 50 रूपये प्रतिमाह एवं बालिकाओं को 75 रूपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।
लोकार्पण एवं भूमि पूजन
मुख्यमंत्री श्री सिंह ने भ्रमण के दौरान ग्राम सिंह निवास में सात लाख रूपये की लागत से बने उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया। इस स्वास्थ्य केन्द्र से 6 गांवों के लगभग 10 हजार लोगों को स्वास्थ्य सुविधायें मिलेंगी। इसी प्रकार उन्होंने ग्राम सिरसौद में एक करोड़ 38 लाख रूपये लागत से बनने वाली सिरसौद-टौंका सड़क मार्ग का भूमिपूजन किया। यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें