मंगलवार, 20 जुलाई 2010

संभाग में तीन लाख 43 हजार से अधिक परिवार स्वास्थ्य कार्ड बनाये गये

संभाग में तीन लाख 43 हजार से अधिक परिवार स्वास्थ्य कार्ड बनाये गये

ग्वालियर 19 जुलाई 10 गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले समस्त वर्ग के परिवारों को बीमार पड़ने पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें नि:शुल्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश में दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना लागू की गई है। योजना अन्तर्गत 20 हजार रूपये की सीमा तक निशुल्क जांच एवं उपचार की पात्रता एक परिवार को एक वित्तीय वर्ष में होगी।

       संभागीय आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दीनदयाल उपचार योजना के तहत ग्वालियर संभाग में तीन लाख 43 हजार 430 कार्ड बनाये गये हैं।

       योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले प्रत्येक परिवार को एक परिवार स्वास्थ्य कार्ड दिया जाता है। इस कार्ड में परिवार के मुखिया का फोटो तथा परिवार का पूरा विवरण दर्ज रहता है। भर्ती होकर इलाज कराने पर इलाज तथा जांच का विवरण भी इस कार्ड पर दर्ज किया जाता है।

       ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले में कुल 57 हजार 369 परिवार स्वास्थ्य कार्ड बनाये गये हैं। शिवपुरी जिले में एक लाख 14 हजार 825, गुना जिले में 89 हजार, दतिया जिले में 23 हजार 528 तथा अशोक नगर जिले में 58 हजार 708 परिवारों के कार्ड तैयार किये गये हैं।

       योजना के तहत हितग्राहियों को उन शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में जहां भर्ती सुविधा उपलब्ध हो, भर्ती होकर उपचार कराने पर लाभ दिया जाता है। हितग्राहियों को इस योजना का लाभ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सा संस्थाओं में भी रेफर किये जाने पर प्राप्त होगा। जांच एवं इलाज पर एक परिवार के लिये व्यय सीमा अधिकतम 20 हजार रूपये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: