गुरुवार, 1 जुलाई 2010

नगर निगम का खेल कलेन्डर जारी, वर्ष भर होगें खेल, खेल एवं शिक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

नगर निगम का खेल कलेन्डर जारी, वर्ष भर होगें खेल, खेल एवं शिक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

ग्वालियर दिनांक- 30.06.2010& नगर निगम खेल एवं शिक्षा समिति की प्रभारी सदस्य श्रीमती आशा संतोष सिह द्वारा खेल विभाग की समीक्षा बैठक ली। इसमें सलाहाकार समिति के सदस्य कृष्ण राव दीक्षित, सुशील वर्मा, प्रदीप रत्नाकर एवं खेल अधिकारी सत्यपाल ंसिह चौहान उपस्थित हुए। बैठक में प्रभारी सदस्य एवं सलाहाकार समिति के सदस्यों ने खेल संबंधी अनेक बिन्दुओं पर चर्चा की। बैठक में नगर निगम का वार्षिक खेल कलेन्डर जारी किया गया गया। इसके साथ ही खेल कलेन्डर के अलावा अन्य खेलों को भी बढ़ावा देने के उददेश्य से स्थानीय तथा ग्रामीण खेल आयोजित कराने का निर्णय लिया गया। जिसमें सलाहकार समिति के सदस्यों के सुझावानुसार वार्ड स्तर पर अनेक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने तथा बैलगाड़ी रेस सितम्बर माह में, बैडमिंटन टूर्नामेंट स्व कुशाभाउ ठाकरे के नाम से अक्टूबर नवम्बर माह में, राज्य स्तरीय शतरंज खेल प्रतियोगिता का आयोजन नवम्बर माह तथा फुटबॉल विश्वकप में लोगों के उत्सह को देखते हुए इस वर्ष नगर निगम द्वारा फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन भी सितम्बर माह में कराने का रखा गया। वहीं विजयाराजे ंसिंधिया जी की स्मृति में महिला हॉकी टूर्नामेंट अक्टूबर माह में कराने का प्रस्ताव समिति की ओर से रखा गया। इन सभी प्रस्तावों का अनुमोदन समिति सदस्यों द्वारा किया गया। बैडमिंटन की अंर्तराष्टीय खिलाड़ी साइना नेहवाल को अंर्तराष्टीय र्स्पधाओं में हेटिक बनाने पर नगर निगम ग्वालियर द्वारा बधाई देते हुए। स्थानीय सांसद माननीय श्रीमती यशोधरा राजे ंसिधिया द्वारा स्वागत के लिए उन्हें ग्वालियर बुलाए जाने पर नगर निगम ग्वालियर द्वारा उनका स्वागत करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया। वहीं बैठक के अंत में अंर्तराष्टीय कुश्ती खिलाड़ी मास्टर चंदगीराम के निधन पर सदस्यों द्वारा उन्हें श्रद्वांजलि अर्पर्ित की गई।

नगर निगम का संभावित खेल कलेन्डर

नगर निगम के खेल कलेन्डर 2010-11 के अनुसार अगस्त माह में नगरीय शालेय खेल महोत्सव तथा राष्टीय खेल दिवस के अवसर पर जिला तैराकी प्रतियोगिता, सितम्बर माह में राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता तथा महापौर केसरी दंगल कुश्ती प्रतियोगिता, अक्टूबर माह में अंतर विभागीय खेल क्रिकेट प्रतियोगिता तथा अखिल भारतीय ग्वालियर गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता, नवम्बर माह में अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालयीन मेयर कप क्रिकेट प्रतियोगिता, दिसम्बर माह में अखिल भारतीय ंसिधिया स्वर्णकप हॉकी प्रतियोगिता एवं महापौर खेल रत्न अवार्ड, जनवरी माह में राज्य स्तरीय महापौर कप बॉक्सिंग प्रतियोगिता, फरवरी माह में अखिल भारतीय कबडडी एवं शूटिंग बॉल प्रतियोगिता, मार्च माह में अखिल भारतीय विजयाराजे ंसिधिया महिला हॉकी प्रतियोगिता इसके साथ ही अप्रेल माह में अंतर वार्ड स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगता का आयोजन कराना संभावित है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: