सशस्त्र सेना दिवस के लिये राशि जमा कराये कलेक्टर का आग्रह
ग्वालियर, 3 जुलाई 10/ भारतीय सशस्त्र सेना के तीनों अंगों के जवान देश की बाहरी तथा आंतरीक सुरक्षा में अहम भूमिका का निवर्हन करते है। शहीदों की विधवाओं, विकलांग सैनिको एवं सेना निवृत्त सैनिकों की सहायता के लिये प्रत्येक वर्ष सशस्त्र सैना दिवस पर जिले में स्थित कार्यालयों, अशासकीय समस्याओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा स्वेच्छा से धन एकत्रित किया जाकर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड/रेडकार्स सोसायटी ग्वालियर के माध्यम से भेजा जाता है।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने शासकीय विभाग, अशासकीय समस्याओं एवं जिले के गणमान्य नागरीकों से आग्रह किया है कि इस पुनीत कार्य में बढ चढ़ कर भागीदारी निभाते हुये अधिक से अधिक राशि दान सवरूप जमा कराये। उन्होने बताया कि राशि जिला सैनिक कल्याण वार्ड, रेडकार्स सोसायटी ग्वालियर अथवा आन्धबैंक स्काऊट ऑफिस के सामने खाता नम्बर 18772 में सीधे जमा कराई जा सकती है। इस कार्य में जमा कराई गई राशि पर आयकर विभाग द्वारा छूट प्रदान की जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें