सोमवार, 19 जुलाई 2010

पढ़ने योग्य हर बच्चे को स्कूल भेजें- शिवराज चौहान

पढ़ने योग्य हर बच्चे को स्कूल भेजें- शिवराज चौहान

कोलारस में सी की होगी जांच, डेहरवारा में बनेगा औद्यौगिक क्षेत्र

ग्वालियर 18 जुलाई 10 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में स्कूल चलें हम अभियान 30 जुलाई तक चलाया जा रहा है। सभी ग्रामवासी पढ़ने योग्य बच्चों को पाठशाला जरूर भेजें। बच्चे पढ़ लिख कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। मुख्यमंत्री गत दिवस शिवपुरी जिले के कोलारस विकासखण्ड के ग्राम डेहरवारा, तेदुआ, खरई, सुजवाया, दीघोदी, कार्या में अपना मध्यप्रदेश बनाओ अभियान की सभाओं को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश के गृह राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह रावत, क्षेत्रीय विधायक श्री देवेन्द्र जैन, पोहरी क्षेत्र के विधायक श्री प्रहलाद भारती, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र जैन, संभागायुक्त श्री एस.बी. सिंह, मुख्यमंत्री  के ओएसडी डॉ. कोमल सिंह, डीआईजी श्री आलोक रंजन, कलेक्टर श्री राजकुमार पाठक, पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि श्री रामस्वरूप रिझारी, जनप्रतिनिधि, पंचायतों के पदाधिकारी और विभागीय अधिकारी इन सभाओं में उनके साथ थे।

        मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार  कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए किताबें उपलब्ध करा रही है। साथ ही बच्चों को मध्यान्ह भोजन और आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से पोषण आहार भी दिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि बच्चाें को सही मीनू के अनुसार पोषण आहार दें। साथ ही उन्होंने इण्टर मीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर आईटीआई का प्रशिक्षण और अन्य टे्रडाें में ट्रेंनिंग पर विशेष बल दिया ताकि युवा व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सकें। उन्होंने डेहरवारा क्षेत्र को औघोगिक क्षेत्र बनाये जाने की भी घोषणा की। इस औद्यौगिक क्षेत्र में लगने वाले उद्योगों में स्थानीय नागरिकों को प्राथमिकता से रोजगार मिलेगा।

        मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हरियाली महोत्सव में पौधा रोपण कार्य  को अभियान के रूप में करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वृक्ष मनुष्य को स्वच्छ वायु देते हैं तथा वर्षा में भी सहायक सिद्व होते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामवासी बीडी, तम्बाकू शराब आदि न पीने का संकल्प लें।

        श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत पंजीकृत खेतीहर मजदूरों को सुविधायें दी जा रही हैं। म.प्र. सह कर्मकार मण्डल के माध्यम से मजदूरों को विभिन्न क्षेत्राें में सहायता प्रदान करने के लिए सर्वे कार्य भी कराया जा रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कार्य से छूटे हुए लोगों को शामिल किया जा रहा है। जिससे वे भी इन योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने ग्राम दीघोदी, में ग्रामीणों से राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना तथा इन्दिरा आवास योजना में दी जाने वाली सहायता के बारे में ग्रामीणों से चर्चा की। राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत सहायता प्राप्त न होने की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर शिवपुरी को जनपद पंचायत कोलारस के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कार्यों की जांच कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अनियमितता बरतने बाले किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को बख्शा नही जावेगा।

        मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम डेहरवारा, दीधोद में आयोजित समारोह में हितग्राहियों को लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 6-6 हजार रू. के बचत पत्र वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिटिया की पढ़ाई से लेकर शादी तक का बीड़ा प्रदेश सरकार उठा रही है। उन्होंने बच्चों को मिलने बाली किताबें, मध्यान्ह भोजन, गणवेश, साईकिल, छात्रवृत्ति आदि के बारे में भी पूछताछ की।

        क्षेत्रीय विधायक श्री देवेन्द्र जैन ने ग्राम डेहरवारा, तेदुआ, खरई, सुजवाया, दीघोदी, कार्या में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार गरीबों की भलाई की दिशा में निरन्तर कार्य कर रही है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: