बुधवार, 21 जुलाई 2010

ग्वालियर में राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण संस्थान अगले माह लोक स्वास्थ्य प्रबंधन में मिलेगा एक वर्षीय डिप्लोमा

ग्वालियर में राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण संस्थान अगले माह लोक स्वास्थ्य प्रबंधन में मिलेगा एक वर्षीय डिप्लोमा

एनआरएचएम के प्रदेश संचालक डॉ अगनानी ने लिया तैयारियों का जायजा

 

ग्वालियर, 20 जुलाई 10/ ग्वालियर के खाते में अगले माह राष्ट्रीय स्तर के संस्थान के रूप में एक और सौगात जुड़ने जा रही है। पब्लिक हेल्थ मेनेजमेण्ट विषय में प्रशिक्षण देने के लिए देश के चौथे और प्रदेश के पहले संस्थान को शुरू करने के लिए युध्द स्तर पर तैयारियाँ जारी हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को जनोन्मुखी बनाने के मकसद से प्रदेश सरकार की पहल पर शुरू होने जा रहे राष्ट्रीय स्तर के इस संस्थान में लोक स्वास्थ्य प्रबंधन विषय में एक वर्षीय स्नातकोत्तर (पी.जी.) डिप्लोमा भी दिया जायेगा। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के प्रदेश संचालक डॉ.मनोहर अगनानी ने बीते रोज यहाँ सिटी सेंटर स्थित राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया। विदित हो वर्तमान में पब्लिक हेल्थ विषय में प्रशिक्षण देने के लिए गुजरात राज्य के गाँधी नगर, आन्ध्रप्रदेश में हैदराबाद देश की राजधानी नई दिल्ली में प्रशिक्षण संस्थान कार्यरत हैं। प्रदेश के चिकित्सकों को यह प्रशिक्षण लेने के लिए उक्त संस्थाओं में ही जाना पड़ता था। ग्वालियर में यह संस्थान शुरू हो जाने पर प्रदेश के चिकित्सकों समेत लोक स्वास्थ्य प्रबंधन में रूचि रखने वाले लोगों को अपने प्रदेश में यह प्रशिक्षण और इस विषय में एक वर्षीय डिप्लोमा मिल सकेगा।

       ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के राज्य संचालक डॉ.मनोहर अगनानी ने बताया कि लोक स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान का संचालन राज्य शासन एवं पब्लिक हेल्थ फेडरेशन ऑफ इंडिया (पी एच एफ आई) द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। इसके लिए राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग एवं पी एच.एफ.आई.के मध्य एक एम ओ यू (करारनामा) की कार्रवाई अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस संस्थान में 60 प्रशिक्षणार्थियों के रहने एवं उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए अत्याधुनिक सुविधायें जुटाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि ग्वालियर में शुरू होने जा रहे राष्ट्रीय स्तर के लोक स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान के माध्यम से चिकित्सकों को इस प्रकार से प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ा अमला सुगमता से आम जन तक स्वास्थ्य सेवायें पहुँचा सके। डॉ.अगनानी ने बताया कि संस्थान के प्रथम प्रशिक्षण सत्र में स्वास्थ्य विभाग के 50 क्षमतावान चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। इसके अलावा स्वास्थ्य से जुड़े अन्य विभागों के अमले तथा अन्य के लिए 10 सीटें इस वर्ष रखी गई हैं।

       ग्वालियर स्थित राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान परिसर को इस राष्ट्रीय स्तर के संस्थान के अनुरूप तब्दील किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य संस्थान के ऑडीटोरियम, प्रशिक्षण कक्ष, लाइब्रेरी व आवासीय परिसर में सुधार कार्य कराये जा रहे हैं। इसके अलावा कम्प्यूटर लेव व ई-लाइब्रेरी सहित राष्ट्रीय संस्थान के अनुरूप अन्य सुविधायें भी यहाँ जुटाई जा रही हैं। ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के संचालक डॉ.अगनानी ने इन सभी सुधार कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और सभी काम समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संभागीय संयुक्त संचालक सवास्थ्य डॉ निधि व्यास व संस्थान के सलाहकार डॉ.एस.के.श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: