बुधवार, 14 जुलाई 2010

चार नई मशीनें खरीदने का प्रस्ताव निगमायुक्त को भेजा।

चार नई मशीनें खरीदने का प्रस्ताव निगमायुक्त को भेजा।

स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

ग्वालियर दिनांक- 13.07.2010- शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था एवं सीवर सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिये दो सीवर सेक्शन मशीन तथा एक चेम्बर शिल्ट साफ करने की सक्शन मशीन एवं एक स्वीपिंग मशीन (झाडू लगाने वाली) खरीदी जाये एवं सीवर गैंग में 3-3 अतिरिक्त कर्मचारियों की भर्ती की जाये। उक्त निर्णय स्वास्थ्य समिति की बैठक में आज समिति सदस्यों द्वारा लिया गया।

       स्वास्थ्य समिति की बैठक आज दोपहर 2 बजे समिति कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य समिति की प्रभारी सदस्य डॉ. अंजली रायजादा सहित समिति सदस्य कृष्णराव दीक्षित, अनिल सांखला, कमलकुमार मांझी, श्रीमती कुसुम शर्मा, नूरआलम वारसी एवं दिनेश सिकरवार उपस्थित हुये।

       बैठक में सर्वप्रथम समिति सदस्यों द्वारा पिछली बैठक के कार्यवृत्त पर अमल न किये जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुये निगमायुक्त को निर्देशित किया गया कि समिति के कार्यवृत्त पर शीघ्र अतिशीघ्र पालन कराया जाये। इसके पश्चात शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए चार मश्ीने खरीदनें का प्रस्ताव रख गया जिसमें बताया गया कि वर्तमान में निगम के पास तीन सीवर सक्शन मशीन है जिसमें से एक मशीन पीएचई को भी देनी पड़ती है। इसलिए वर्तमान में लगभग दो सीवर सक्शन मशीनों की आवश्यकता है। इसके साथ ही बैठक में क्षेत्राधिकारियों द्वारा बताया गया कि स्टोर से उन्हें साफ-सफाई की सामग्री पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलती जो कि पर्याप्त मात्रा में दिलाने के लिये निगमायुक्त को पत्र लिखने के निर्देश दिये गये। साथ ही चेम्बर सफाई कर्मचारियों को समय पर उपलब्ध नहीं कराये जाते हैं जिससे काफी परेशानी आती है। इसके साथ ही बैठक में समिति सदस्यों द्वारा निगमायुक्त को पत्र लिखने के निर्देश दिये गये कि नगर निगम में निगम विधान के अनुसार स्वास्थ्य अधिकारी की नियुक्ति की जाये तथा प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह स्वास्थ्य विभाग में खाद्य पदार्थों के लायसेंस के लिये एक शिविर आयोजित किया जाये। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी, सहा. स्वास्थ्य अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: