बुधवार, 14 जुलाई 2010

जन-जन की समस्याओं के निराकरण के लिये महापौर पहुंची उपनगरीय कार्यालय ग्वालियर पर जनसुनवाई करने।

जन-जन की समस्याओं के निराकरण के लिये महापौर पहुंची उपनगरीय कार्यालय ग्वालियर पर जनसुनवाई करने।

 

ग्वालियर दिनांक- 13.07.2010- नगर निगम ग्वालियर के विभिन्न वार्डों में नागरिकों की समस्याओं को सुनकर निबटारा कराने के लिये महापौर समीक्षा गुप्ता द्वारा आज क्षेत्रीय कार्यालय क्र.4 पर निगमायुक्त एन.बी.एस. राजपूत के साथ नागरिकों की समस्याओं को सुना गया। श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा निर्देशित किया गया है कि वे प्रत्येक मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र के किसी एक क्षेत्रीय कार्यालय पर अधिकारियों के साथ स्वयं उपस्थित रहकर जनसुनवाई करेंगी। उक्त निर्देश के क्रम में आज उपनगर ग्वालियर में उपायुक्त कार्यालय में महापौर ने नागरिकों की समस्याओं को सुना।

       महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा आज क्षेत्रीय कार्यालय क्र.4 पर की गई जनसुनवाई के दौरान बी.पी.एल. कार्ड, विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत संचालित पेंशन एवं साफ-सफाई से संबंधित अनेक समस्यायें लेकर नागरिक आये जिसमें स्थानीय पार्षद ममता गजेन्द्र राठौर, ए.पी.एल. राशनकार्ड बनाने में हो रही देरी को लेकर शिकायत की गई जिस पर क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि परिशीमन के बाद बने नये वार्डों के अनुसार टी.सी.ओं. की नियुक्ति नहीं होने के कारण उक्त राशनकार्डों की जांच नहीं हो पा रही है। इसके पश्चात वार्ड 17 के नागरिकों द्वारा न्यू कॉलोनी न.2 में गंदे पानी की शिकायत की गई जिस पर महापौर द्वारा क्षेत्रीय उपायुक्त को निर्देशित किया गया कि गंदे पानी की समस्या का तत्काल निराकरण करें। इसके पश्चात गोसपुरा निवासी रामप्रकाश द्वारा एक वर्ष से वृध्दावस्था पेंशन न मिलने की शिकायत की गई जिस पर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान हितग्राहियों का पता न मिलने पर जांच में देरी होती है जिस पर महापौर द्वारा क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया कि ऐसे मामलों में व्यक्तिगत रूचि लेकर ज्यादा से ज्यादा पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलायें।

       इस दौरान स्थानीय पार्षद दिनेश सिकरवार द्वारा क्षेत्र में नाला सफाई न होने की सफाई की गई जिस पर क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि नाला सफाई हेतु 6-6 कर्मचारी उपलब्ध कराये गये हैं जो कि पर्याप्त नहीं है इस पर महापौर द्वारा क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया कि आवश्यकता अनुसार कर्मचारी लगाकर नालों की सफाई शीघ्र कराई जाये। जनसुनवाई के दौरान स्थानीय पार्षद ममता राठौर, प्रदीप रत्नाकर, दिनेश सिकरवार, निगमायुक्त एन.बी.एस. राजपूत, अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, ओ.एस.डी. रमाकांत चतुर्वेदी, उपायुक्त प्रदीप श्रीवास्तव एवं गुलाबराव काले सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

       उल्लेखनीय है कि आज से शहर के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर क्षेत्राधिकारियों द्वारा आमजनों की समस्याएं सुनी गई तथा उनका तत्काल निराकरण किया गया। प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय वार जनसुनवाई करवाने का उददेश्य यह है कि आमजनों की समस्याएं ज्यादातर वार्ड व क्षेत्रीय कार्यालय के स्तर की होती है तथा जनसुनवाई के दौरान आने वाली समस्याएं भेजी इन्हीं कार्यालयों पर पड़ती थी जिसके कारण समस्याओं के निराकरण में अनावश्यक देरी होती थी तथा निगम मुख्यालय पर कार्य का अनावश्यक बोझ बड़ता था जिसको देखते हुए अब प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालयवार जनसुनवाई करवाने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत आज निगम मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर जनसुनवाई की गई जिसके सैकड़ो जनसमस्याएं सुनी गई तथा उनका निराकरण किया गया।

       उपगनगरीय कार्यालय मुरार क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों पर 7 समस्यायें पर आयीं। उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा उक्त समस्याआें का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

       वहीं उपनगरीय ग्वालियर क्षेत्रीय कार्यालय 1 से 7 पर की गई जनसुनवाई की मॉनीटरिंग क्षेत्रीय उपायुक्त गुलाबराव काले ने की । श्री काले ने जानकारी देते हुए बताया कि सातों क्षेत्रीय कार्यालयों पर कुल 32 आवेदन आए जिसमें से 24 गरीबी रेखा के, 3 सामाजिक सुरक्षा के, कामकाजी महिला से पंजीयन के 1, गंदे पानी की समस्या से संबंधित 1 आवेदन, नामांकन से संबंधित 1, विद्युत से संबंधित 1 तथा मदाखलत से संबंधित 1 आवेदन प्राप्त हुआ। वहीं क्षेत्रीय कार्यालय क्र.15 में दो आवेदन तथा क्षेत्रीय कार्यालय क्र.16 में 6 आवेदन प्राप्त हुये।

निगम मुख्यालय पर अपर आयुक्त ने जनसुनवाई की

      निगम मुख्यालय पर अपर आयुक्त कौशलेन्द्र ंसिह भदौरिया द्वारा जनसुनवाई करते हुए लगभग 40 समस्याएं सुनी गई तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए गए। निगम मुख्यालय पर की गई जनसुनवाई के दौरान विद्युत विभाग से संबंधित 1 जनसमस्या, राजस्व विभाग से संबंधित 7 समस्याएं, पीएचई 1 से संबंधित 5 समस्याएं, शिक्षा विभाग से संबंधित 2 समस्याएं, मदाखलत विभाग से संबंधित 3 समस्याएं, भवन अधिकारी से संबंधित 10 समस्याएं, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी से संबंधित 3 समस्याएं, स्थापना विभाग से संबंधित 2 समस्याएं, एडीबी से संबंधित 3 समस्याएं, जनकार्य विभाग से संबंधित 2 समस्याएं, उपायुक्त दक्षिण से संबंधित 2 समस्याएं जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुई। जनसुनवाई के दौरान  अपर आयुक्त कौशलेन्द्र ंसिह भदौरिया, उपायुक्त सुरेन्द्र ंसिह भदौरिया, अभय राजनगांवकर, देवेन्द्र ंसिह चौहान, लेखाधिकारी दिनेश बाथम, सिटी प्लानर विष्णु खरे, भवन अधिकारी दिनेश अग्रवाल, जनकल्याण अधिकारी, कार्यपालन यंत्री पीएचई सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: