शैक्षणिक संस्था में रैगिंग न हो यह सुनिश्चित करें- कलेक्टर श्री त्रिपाठी
जिला स्तरीय रैगिंग रोकथाम समिति की बैठक सम्पन्न
ग्वालियर 12 जुलाई 10। शैक्षणिक संस्थाओं में रैगिंग करने वालों पर प्रशासन कार्यवाही करेगा। प्राचार्यगण भी सुनिश्चित करें कि उनकी संस्थाओं में छात्रों की रैगिंग न की जावे। यह बात कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज जिला स्तरीय रैगिंग रोकथाम समिति की बैठक में कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर, अपर कलेक्टर श्री आर के. जैन, विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्यगण और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कहा है कि कालेजों में रैगिंग की रोकथाम के लिये जो कमेटी बनाई गई है वह प्रभावी कार्यवाही करे तथा निरंतर निगरानी रखे। होस्टलों में रात्रि में भी निगरानी रखे। समय समय पर छात्रों के साथ मिलकर रैगिंग के संबंध में पूछताछ करे और रैगिंग लेने वाले छात्रों को चिन्हित किया जाकर कार्यवाही की जावे।
उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर में कॉलेज के समय में निगरानी रखे जावे तथा रैगिंग करने पर छात्रों के विरूध्द क्या-क्या कार्यवाही की जा सकती है। उससे की छात्रों को अवगत करावें।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्राइवेट होस्टल तथा कोचिंग केन्द्रों का भी निरीक्षण कराया जावे तथा उसका पंजीयन कराया जावे। इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास स्वल्पाहार गृहों पर भी निगरानी रखी जावे। छात्रों को समय समय पर समझाईश दी जावे और इसके बाद भी कोई छात्र रैगिंग लेता है तो उसकी जानकारी प्रशासन को दी जावे ताकि प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा सके।
रैगिंग की सूचना दूरभाष पर दें नाम गोपनीय रखा जावेगा
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने शैक्षणिक संस्थाओं में रैगिंग रोकने की प्रभारी कार्यवाही हेतु छात्रों से कहा कि उनके साथ अगर रैगिंग हो रही हौ तो अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा कार्यालय के दूरभाष नंबर 0751-2323187 पर और पुलिस कण्ट्रोल रूम नंबर 100 तथा एन आई सी के ईमेल ड्ड_ढ़ठ्ठथ्त्दृध्द.दत्ड़.त्द पर सूचना दें, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा। तथा रैगिंग करने वालों के विरूध्द कार्यवाही की जावेगी।
इसके साथ ही सभी शैक्षणिक संस्थाओं में महत्वपूर्ण नंबर सार्वजनिक करने के निर्देश दिये गये हैं। छात्रों से भी आग्रह किया गया है कि रैगिंग न लेवें और कोई लेता है तो उक्त नंबर पर सूचित करें। सूचना सही हो इसका ध्यान रखा जावे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें