सोमवार, 19 जुलाई 2010

आपदा पीड़ित बच्चियों की व्यथा सुन द्रवित हुए मुख्यमंत्री, बच्चियों के नाम कराई एफ डी.

आपदा पीड़ित बच्चियों की व्यथा सुन द्रवित हुए मुख्यमंत्री, बच्चियों के नाम कराई एफ डी.

कोटानाका में 30 जुलाई को समस्या निवारण शिविर लगाने की हिदायत भी दी

ग्वालियर 18 जुलाई 10 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज संभाग के शिवपुरी जिले के ग्राम कोटानाका में मध्यप्रदेश बनाओ यात्रा के दूसरे दिन सुबह ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं। ग्राम पहाड़ी निवासी दो बच्चियों के माता पिता की आकाशीय बिजली गिरने से अकाल मृत्यु की घटना सुनकर मुख्यमंत्री द्रवित हो उठे। उन्होंने दोनों बच्चियों के नाम एक-एक लाख रूपये की एफ डी. करवाने की हिदायत दी। कोटानाका में ग्रामीणों की तहसील और जिला स्तरीय कई समस्यायें सामने आने पर मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर शिवपुरी को 30 जुलाई को वहां जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित कर समस्याओं के निराकरण की हिदायत दी। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा सौंपे गये कई आवेदन भी मौके पर उन्हें थमाये और 30 जुलाई को कैम्प में उनका अनिवार्यत: समाधान करने को कहा। साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिवपुरी को कैन्सर जैसे गम्भीर रोगों से ग्रस्त मरीजों के उपचार हेतु राज्य बीमारी सहायता योजना से इमदाद करने को कहा।

        इस अवसर पर प्रदेश के गृह राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, फार्म बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री रणवीर सिंह रावत, क्षेत्रीय विधायक श्री देवेन्द्र जैन, पोहरी क्षेत्र के विधायक श्री प्रहलाद भारती, शिवपुरी क्षेत्र के विधायक श्री माखनलाल राठौर, करैरा क्षेत्र के विधायक श्री रमेश खटीक, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र जैन, संभागायुक्त श्री एस.बी. सिंह, मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. कोमल सिंह, डीआईजी श्री आलोक रंजन, कलेक्टर श्री राजकुमार पाठक, पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद तथा स्थानीय जनप्रतिनिधिगण व विभागीय अधिकारियों सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने रोपा मौलश्री का पौधा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर आम जनमानस से हरियाली महोत्सव के तहत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने का आह्वान भी किया। उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला प्रांगण कोटानाका में मौलश्री का पौधा रोपा और ग्रामीणजनों से कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिये पेड़ों का संरक्षण आज की महती आवश्यकता है। श्री चौहान ने इस दौरान बी आर जी एफ. के तहत सामुदायिक भवन का भूमि पूजन भी किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: