बुधवार, 14 जुलाई 2010

जनसंख्या सप्ताह में विशेष नसबंदी शिविर लगेंगे

जनसंख्या सप्ताह में विशेष नसबंदी शिविर लगेंगे

ग्वालियर 04 जुलाई 10 विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण दिवस 11 जुलाई से 17 जुलाई तक जिले में परिवार स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान विशेष नसबंदी शिविरों का आयोजन भी किया जायेगा। जनसंख्या सप्ताह के दौरान आयोजित किये जाने वाले शिविरों का कैलेण्डर जारी कर दिया गया है। इन शिविरों के लिये  महिला पुरूष नसबंदी के लिये पृथक-पृथक  लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

       मुख्य  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करने के लिये संबंधित खण्ड चिकित्साधिकारियों व शिविर प्रभारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय मुरार में जनसंख्या सप्ताह के दौरान 30 नसबंदी ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। इसी तरह सिविल हॉस्पिटल डबरा, ग्वालियर व हेम सिंह की परेड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई व हस्तिनापुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार में जनसंख्या सप्ताह के दौरान  15-15 नसबंदी ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान सिविल डिस्पेंसरी जनकगंज, प्रसूतिगृह लक्ष्मीगंज, सिविल डिस्पेंसरी थाटीपुर, प्रसूतिगृह माधौगंज में 10-10 तथा जिले की अन्य सभी सिविल डिस्पेंसरी व शासकीय औषधालयों के लिये 5-5 नसबंदी ऑपरेशन का लक्ष्य दिया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: