नाला सफाई के ठेके क्षेत्रवाईज होंगे : आयुक्त
ग्वालियर दिनांक- 15.07.2010- वर्षाकाल में विभिन्न मौहल्लों कॉलोनियों में जल भराव हेतु 10-10 सफाई कर्मचारी उपायुक्त कार्यालयों पर रखे जावेंगे। उक्ताशय के निर्देश निगमायुक्त द्वारा आज सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक में दिये।
निगमायुक्त ने निर्देश दिये है कि क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा सभी प्रकरण क्षेत्राधिकारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के बाद उपायुक्तों के माध्यम से अपर आयुक्त या आयुक्त को सक्षम स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किये जावेंगे।
निगमायुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिये गये हैं कि जो नाले शेष रह गये हैं उनके प्रकरण उपायुक्त कार्यालयों के माध्यम से प्रस्तुत किये जावे। आज की बैठक में निगमायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि भविष्य में नाला सफाई का ठेका क्षेत्रीय कार्यालयवाईज दिया जावेगा तथा क्षेत्राधिकारी सम्पूर्ण नाला सफाई के लिये जिम्मेदार रहेगा। नालों की सफाई के लिये प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय हेतु पृथक-पृथक वार्षिक निविदायें आंमत्रित की जावे।
निगमायुक्त द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि नाला सफाई हेतु छोटी पोकलेन मशीन किराये पर लेने बावत वार्षिक ठेका आंमत्रित किया जावे। आज की बैठक में यह भी तय किया गया कि नाला सफाई का कार्य जो अभी तक इंजीनियरों द्वारा किया जा रहा था अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जावेगा।
निगमायुक्त ने निर्देश दिये हैं कि जिन क्षेत्रों में नालों में रहवासियों द्वारा गोबर इत्यादि डाला जाता है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावे। नगर निगम के सफाईकर्मियों को निगम द्वारा 2 ड्रेसे उपलब्ध कराई जावेंगी। इसके पश्चात कोई भी कर्मचारी बिना गणवेश में पाया गया तो उसके विरूध्द कार्यवाही की जावेगी।
निगम में पदस्थ डेलीवेज स्टाफ को भी डे्रस की अनिवार्यता रखी गई है। निगमायुक्त द्वारा आज विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में रिक्त सफाईकर्मियों की पूर्ति करने हेतु अमला बढ़ाये जाने का निर्देश भी दिया।
निगमायुक्त द्वारा आज नाला सफाई की समीक्षा की गई तथा निर्देश दिये गये कि हर हाल में आगामी 15 दिवस में शेष रहे नाले साफ कराये जावे।
निगमायुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिये गये है कि 30 जून के बाद सेवानिवृत्त अथवा मृत हुये कर्मचारियों के स्थान पर स्थायी नियुक्ति होने पर कलेक्टर दर पर कर्मचारी रखकर कार्य कराया जावे इसके लिये उपायुक्तों के माध्यम से प्रस्ताव भेजे जा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें