शुक्रवार, 16 जुलाई 2010

निगम तथा प्रोजेक्ट की सीवर सफाई एकजाई होगी : राजपूत

निगम तथा प्रोजेक्ट की सीवर सफाई एकजाई होगी : राजपूत

ग्वालियर दिनांक- 15.07.2010- नगर निगम को हस्तांतरित हुआ पीएचई सीवर प्रोजेक्ट विभाग के फील्ड स्टाफ को निगम के क्षेत्रों के हिसाब से पदस्थ किया जायेगा। उक्ताशय के निर्देश आयुक्त एन.बी.एस. राजपूत द्वारा आज पीएचई सीवर प्रोजेक्ट के निगम के शामिल किये गये अधिकारियों की बैठक में लिये गये।

       सहायकयंत्री पीएचई प्रोजेक्ट राजेन्द्र सिंह भदौरिया ने निगमायुक्त को बताया कि शासन आदेश से 144 कर्मचारी 12 उपयंत्री/सहायकयंत्री नगर निगम को सीवर सफाई कार्य के लिये प्रदाय किये गये हैं।

       निगमायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया निगम तथा सीवर प्रोजेक्ट के सीवर लाईन की सफाई के लिये एकीकृत व्यवस्था लागू की जावेगी। भविष्य में निगम के पेयजल तथा सीवर के इंजीनियरों को एकीकृत कर पेयजल तथा सीवर सफाई की संयुक्त व्यवस्था उपनगरीय कार्यालय तथा क्षेत्राधिकारी कार्यालयवाईज किये जावेंगे।

       निगमायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि सीवर कार्य के लिये आवश्यक संसाधनों तथा स्टाफ इत्यादि की व्यवस्था हेतु आवश्यकताओं का आंकलन किया जावे। पीएचई से हस्तांतरित अमले का निगम के सभी अधिकारियों से परिचय कराया गया।

       पीएचई का स्टाफ शीघ्र ही निगम के क्षेत्रीय कार्यालयों पर बैठना प्रांरभ करेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: