मानसिक रूप से अविकसित बालक बालिकाओं हेतु आवासीय विद्यालय स्थापित
प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
ग्वालियर 13 जुलाई 10। सामाजिक न्याय विभाग म प्र. शासन द्वारा संभाग स्तरीय मानसिक रूप से अविकसित बालक बालिकाओं के लिये नवीन आवासीय विद्यालय की स्थापना न्यू हाई कोर्ट के पास ग्वालियर में की है। विद्यालय में वर्ष 2010-2011 हेतु प्रवेश कमेटी ने प्राप्त आवेदनों में से परीक्षण में पात्र पाये गये 09 मंदबुध्दि बालकों को प्रवेश हेतु चयन किया है। विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चालू है।
संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय कार्यालय ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदबुध्दि के बालक बालिकाओं के अभिभावक विद्यालय समय में अधीक्षक से संपर्क कर आवेदन पत्र निर्धारित शर्तों के अनुसार जमा करा सकते हैं। बालक बालिकाओं की आयु 06 से 14 वर्ष तक हो बालक बालिकाओं को प्रवेश नि:शुल्क है।
बालक बालिकाओं की मंद बुध्दि निशक्तता अंक 35 से 70 तक होना चाहिये। यह परीक्षण मनोचिकित्सक द्वारा प्रमाणित होना चाहिये। बालक-बालिकाओं को कोई संसर्गजनक रोग नहीं होना चाहिये। विद्यालय में नि:शुल्क आवास, भोजन, शिक्षण, प्रशिक्षण चिकित्सा की सुविधा होगी। छात्रावास में 50 छात्रावासियों की क्षमता उपलब्ध है। ग्वालियर शहर के बालक-बालिकायें दैनिक छात्र के रूप में नि:शुल्क शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। विद्यालय में कक्षा 5वीं तक शिक्षण की सुविधा उपलब्ध है। विद्यालय में प्रवेश सभी जाति धर्म के बालक बालिकाओं को दिया जायेगा। विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन कार्यालयीन समय में प्रात: 10.30 बजे से सांयकाल 04.30 बजे तक निशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें