जन प्रेम और शिव नेत्र ………….
ग्वालियर 17 जुलाई 10। यह ग्रामीण जन मानस का अपने प्रदेश की सरकार के मुखिया के प्रति प्रेम व विश्वास ही था, जिसके मोहपाश में वह ऐसे बंधे रहे कि जहां उन्हें दोपहर का भोजन करना था वहां वे रात्रिकालीन भोजन के समय पहुँचे। यहां बात हो रही है मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की आओ बनायें अपना मध्यप्रदेश यात्रा की। जिसके तहत आज वे शिवपुरी जिले के विभिन्न ग्रामों में पहुँचे थे। जिस भी ग्राम में श्री चौहान के आगमन की सूचना मिलती लोगों का सैलाब उमड़ कर उन्हें घेर लेता और आमजन व उनके बीच अनौपचारिक माहौल में संवाद का सीधा सिलसिला शुरू हो जाता। बातें भी ऐसी कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं थीं। मुख्यमंत्री ने भी किसी को निराश नहीं किया और ग्रामीणों से जी भर कर बतिआये। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की कठिनाइयों व समस्याओं का समाधान तो किया ही साथ ही उन्हें ढेरों सौगातें भी दी। आमजन के बीच मुख्यमंत्री इतने खोये कि समय का भी भान नहीं रहा। निर्धारित कार्यक्रम के तहत श्री चौहान को ग्राम राजगढ़ में दोपहर का भोजन करना था जहां वे रात्रिकालीन भोजन के समय पहुँचे। अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने जहां जनप्रेम दिखाया वहीं शिवनेत्र खोलकर लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की।
अपना मध्यप्रदेश बनाओ यात्रा के दौरान शिवपुरी जिले के गांवों में शासकीय योजनाओं के अमल में लापरवाही की शिकायतें मिलने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि बाज आ जाओ, गरीबों का, किसानों का काम करो। सरकारी योजनाओं का उन्हें पूरा-पूरा लाभ दो और प्रदेश के विकास में सक्रिय भागीदारी करो अन्यथा शिव का तीसरा नेत्र खुल गया तो उनके खिलाफ तांडव होगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शिकायत मिलने पर बमरा के पंचायत सचिव को पद से पृथक कर दिया। साथ ही उन्होंने पोहरी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के क्रियाकलापों की जांच के भी आदेश दिये। ज्ञातव्य हो कि इसी यात्रा में शिवपुरी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निलम्बित किया जा चुका है तथा एक अन्य पंचायत सचिव भी पद से पृथक हो चुका है।
बमरा में मुख्यमंत्री ने नलजल योजना की घोषणा की। उन्होंने बमरा में 23 जुलाई को विशेष शिविर आयोजित कर भूमिहीन श्रमिकों का पंजीयन करने की भी हिदायत दी। साथ ही उन्होंने बमरा में हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा अनुसूचित जाति छात्रावास खोलने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने ग्राम पिपरसमा में तालाब के जीर्णोध्दार हेतु भूमि पूजन तथा ग्राम राजगढ़ में लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को चैक वितरित किये। उन्होंने राजगढ़ में वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टा वितरण संबंधी कार्यवाही को भी तेजी से पूरा करने की हिदायत दी।
खबर लिखे जाने तक मुख्यमंत्री की यात्रा का कारवां गांव दर गांव बढ़ता ही जा रहा था। उनका आज की यात्रा में जिन गांवों तक पहुँचने का कार्यक्रम था उन सभी गांवों में वे जब पहुँचेंगे तब तक संभवत: अगले दिन की भोर हो चुकी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें