लड़कों के भी मामा …..
ग्वालियर 17 जुलाई 10। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के शिवपुरी भ्रमण के दौरान जब बालकों ने कहा कि लड़कियों के तो आप मामा है। इसलिये आप लड़कियों को साइकिल एवं गणवेश देते हैं। हमें भी तो कुछ दो। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं लड़कियों के साथ लड़कों का भी मामा हूँ। अगले साल से लड़कियों की तरह लड़कों को भी कक्षा एक से पाँच तक गणवेश देंगे। यह व्यवस्था अगले शिक्षा सत्र से शुरू हो जायेगी। विदित हो मुख्यमंत्री ने बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिये जहाँ लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की हैं वहीं उन्हें नि:शुल्क गणवेश, पाठयपुस्तकें व साइकिलें आदि भी मुहैया कराई जा रही हैं। इसलिये मुख्यमंत्री श्री चौहान को प्रदेश की सभी बालिकायें अपना मामा समझती हैं।
आओ बनायें अपना मध्यप्रदेश अभियान के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के शिवपुरी जिले के भ्रमण के दौरान जगह-जगह भारी जन सैलाब उमड़ रहा है। उन्होंने 17 जुलाई को ग्राम सिंह निवास से अपनी यात्रा शुरू की। मुख्यमंत्री इसके पश्चात के पश्चात सिरसौद, अंकुसी, परीच्छा, बमरा, सालोदा, लोहा देवी, लालगढ़, तानपुर, पिपरसमा, टोंगरा, राजगढ़ आदि ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों से रूबरू हो चुके हैं और देर रात तक उनकी यात्रा जारी रहने की खबर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें