बाढ़ एवं अतिवृष्टि से बचाव हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित
ग्वालियर 30 जून 10। जिले में मानसूनी वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए तथा संभावित बाढ़ एवं अतिवृष्टि से बचाव हेतु कलेक्ट्रेट परिसर के भू-अभिलेख शाखा में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 0751-2446232 रहेगा। श्री प्रदीप सिंह तोमर, अधीक्षक भू अभिलेख नियंत्रण कक्ष प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे। इनका मोबाइल नंबर 9425112082 है।
यह नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। बाढ़ नियंत्रण कक्ष संचालन के लिये कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। प्रथम पाली प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक रा नि. नजूल श्री परमाल सिंह कैन सोमवार से रविवार तक उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार रा नि भू अभिलेख श्री रामदुलारे नरवरिया सोमवार से रविवार, भृत्य भू अभिलेख श्री आशीष गोखले सोमवार से रविवार तक सेवारत रहेंगे।
इसी प्रकार द्वितीय पारी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक रा नि. भू प्रबंधन श्री रामदयाल करोलिया सोमवार से रविवार, रा नि. नजूल श्री चन्द्रमोहन शर्मा सोमवार से रविवार तक, भृत्य भू अभिलेख श्री हरीहरगोपाल शर्मा सोमवार से रविवार तक रहेंगे। तृतीय पारी में रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक रा नि. डायवर्सन श्री सुरेशचन्द्र सारस्वत सोमवार से रविववार, रा नि. नजूल श्री राधेश्याम शर्मा, भृत्य भू प्रबंधन श्री संतोष सेमर सोमवार से रविवार तक कण्ट्रोल रूम पर उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा रिजर्व कर्मचारियों के रूप में रा नि. डायवर्सन श्री रामकुमार जाटव एवं श्री राजेन्द्र जोशी उपस्थित रहेंगे।
नियंत्रण कक्ष 30 सितम्बर तक संचालित रहेगा। नियंत्रण कक्ष में लगे कर्मचारी प्रभारी अधिकारी नियंत्रण कक्ष की अनुमति के बिना अवकाश पर नहीं जायेंगे तथा प्रत्येक पारी के कर्मचारी अपने-अपने समयानुसार कार्य करेंगे। संबंधित अधिकारी बिना प्रभारी अधिकारी नियंत्रण कक्ष की अनुमति के आकस्मिक अवकाश सहित किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं करेंगे।
रिजर्व में रखे गये कर्मचारी अपने विभागों में नियमानुसार कार्य पर उपस्थित रहेंगें। उक्त कर्मचारी प्रभारी अधिकारी नियंत्रण कक्ष की मौखिक/ लिखित सूचना मिलने पर तत्काल कार्य पर उपस्थित होंगे। प्रभारी अधिकारी नियंत्रण कक्ष उक्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। संबंधित अधिकारी नियंत्रण कक्ष में लगे कर्मचारियों को तत्काल कार्यमुक्त करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें