गुरुवार, 1 जुलाई 2010

विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार स्वास्थ्य मेले का आयोजन होगा

विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार स्वास्थ्य मेले का आयोजन होगा

11 से 17  ुलाई तक सर्विस सप्ताह के रूप में मनाया जावेगा

ग्वालियर 30 जून 10 विश्व जन संख्या दिवस 11 जुलाई के अवसर पर प्रदेश में जनसंख्या सप्ताह का आयोजन 11 जुलाई से 17 जुलाई तक मानाया जावेगा। लोक स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग ने आयोजन के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश प्रसारित किये है।

       विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 2010 को जनसंख्या सप्ताह दिवस के रूप में आयोजित किया जावेगा, जिसे ''परिवार स्वास्थ्य मेला'' नाम दिया जावेगा। इसमें ''छोटा परिवार-समग्र विकास'' स्लोगन का उपयोग किया जावेगा। परिवार स्वास्थ्य मेले में प्रचार प्रसार की गतिविधियां सप्ताह भर की जावेंगी।

       जिला स्तर पर  एक समारोह आयोजित किया जायेगा, जिसमें सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, पार्षद, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, निजी चिकित्सक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जावेगा। समारोह में  जन संख्या स्थिरीकरण तथा सीमित परिवार के लाभ व महत्व पर कार्यशाला परिचर्चा आयोजित की जावेगी। तहसील एवं ब्लाक स्तर पर जिला स्तर की भाँति कार्यक्रम आयोजित होंगे। समारोह में परिवार नियोजन साधनों का प्रदर्शन, परिवार नियोजन सेवाओं का प्रचार प्रसार, परिवार नियोजन काउंसिंलिंग, शहरी क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर जहां आम आदमी की पहुँच सरलता से हो वहां पर्याप्त मात्रा में निरोध के पैकेट रखे जावेंगे। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं तथा प्रमुख स्थानों पर बैनर, पोस्टर लगाये जायेंगे।

       इसके साथ ही स्कूल में रैलियाँ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेम्प्लेट का वितरण किया जावेगा। परिवार स्वास्थ्य मेला आयोजन से संबंधित सभी समाचार पत्रों, रेडियो, स्थानीय टी व्ही. चेनल के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जावेगा। प्रजनन योग्य दंपतियों तथा युवाओं की अधिक से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु नेहरू युवा केन्द्र से सहयोग लिया जावेगा।

       स्वास्थ्य मेले के आयोजन हेतु मैदानी अमले को दायित्व सौंपे जाने के साथ ही प्रचार वाहन भी चलाये जावेंगे। परिवार स्वास्थ्य मेले के साथ ही सप्ताह को सर्विस सप्ताह का नाम दिया जाकर परिवार नियोजन सेवाओं के लिये शिविरों का आयोजन किया जावेगा। प्रत्येक जिला चिकित्सालय, सिविल चिकित्सालय, ब्लॉक स्तरीय चिकित्सालय में एक ऑपरेशन थियेटर को परिवार नियोजन सेवायें हेतु चिन्हित किया जावेगा।

       सप्ताह में नसबन्दी कार्य हेतु प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर उसकी पूर्ति की जावेगी। किये गये कार्यों एवं आयोजन के संबंध में पूर्व से ही व्यापक प्रचार प्रसार किया जावेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: