शुक्रवार, 2 जुलाई 2010

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें -सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें

-सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया

ग्वालियर एक जुलाई 10 ग्वालियर संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि शासकीय योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को समय पर मिले यह शासकीय अमले को सुनिश्चित करना चाहिये। उन्होंने कहा कि योजनाओं की लक्ष्य पूर्ति जमीनी हकीकत में दिखाई देना चाहिये। उन्होंने यह बात आज जिला स्तरीय मॉनीटरिंग एवं सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

       बैठक में विधायक श्री मदन कुशवाह, श्री लाखन सिंह, श्रीमती इमरती देवी, जनपद अध्यक्ष बरई श्रीमती साधना राठौर, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

       सांसद श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया ने कहा कि शासकीय योजनाओं के तहत कराये जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों पर विशेष  ध्यान देने पर बल दिया।

       बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री  ग्रामीण सड़क योजना के तहत जिले में कुल 142 सड़कों का कार्य हाथ में लिया गया है जिसमें से 64 सड़कों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 58 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।  पूर्ण हुये मार्गों से 130 ग्राम लाभान्वित हुए है। प्रगतिरत मार्ग से लाभान्वित होने वाले ग्रामों की संख्या 55 है।

       बैठक में जानकारी दी गई कि स्वर्ण जयंती ग्रामीण स्वरोजगार योजना के तहत जिले में एक करोड़ 20 लाख रूपये की राशि प्राप्त हुई, जिसके  लिये प्रकरण तैयार कर कार्रवाई की जा रही है। इन्दिरा आवास योजना की समीक्षा के दौरान निर्णय लिया गया कि इन्दिरा आवास की स्वीकृति में सांसद एवं विधायकों को स्वीकृति का अधिकार मिले इसके लिये शासन को प्रस्ताव भेजा जावे।

       सांसद श्रीमती यशोधरा राधे सिंधिया ने कहा कि समग्र स्वच्छता अभियान में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जावे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा लिखे गये पत्रों का जबाब जरूर दिया जाये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: