बुधवार, 14 जुलाई 2010

जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी सम्पन्न

जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी सम्पन्न

ग्वालियर 12 जुलाई 10 विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर प्रा स्वा केन्द्र बरई में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में बी एम . डॉ. हेमशंकर शर्मा द्वारा अधिक से अधिक लोगों को नसबंदी के लिये प्रेरित कर तथा कॉपरटी, आरल पिल्स, निरोध यूजर्स को तैयार करने हेतु समस्त कर्मचारियों को लक्ष्य दंपतियों से परस्पर चर्चा कर प्रेरित करने की सलाह दी गई।

       इस अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली गई। संगोष्ठी में बताया गया कि जनसंख्या सप्ताह के तहत नसबंदी शिविर 11 जुलाई से शुरू होकर 17 जुलाई तक प्रा स्वा. केन्द्र बरई, मोहना, वीरपुर, कुलैथ, पाटई में प्रतिदिन लगेंगे। इसमें  अधिक से अधिक लोग परिवार कल्याण का लाभ उठावें। इस अवसर पर प्रा स्वा. के. बरई में एक एल टी टी. केम्प का आयोजन किया गया, जिसमें आठ केस नसबंदी ऑपरेशन के डॉ. श्रीमती दीप्ती गुप्ता, सर्जन मुरार द्वारा किये गये तथा कॉपरटी, कंडोम, ओरल पिल्स के हितग्राही बनाये गये। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपना सहयोग प्रदान किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: