शनिवार, 3 जुलाई 2010

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में ग्वालियर जिला भी शामिल

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में ग्वालियर जिला भी शामिल

ग्वालियर दो जुलाई 10 ग्रामीण अंचल में गरीबी रेखा के नीचे जिंदगी बसर कर रहे सभी आवासहीन परिवारों को खुद के घर मुहैया कराने के मकसद से प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री आवास योजना में ग्वालियर जिले को भी पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। इस आशय की जानकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने आज जनपद पंचायत घाटीगांव (बरई) के ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक में दी। उन्होंने बताया योजना के तहत इस वर्ष जिले के ग्रामीण अंचल में गरीबी रेखा के नीचे के 50 परिवारों के लिये मॉडल बतौर पक्के आवास मुहैया कराये जायेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संबंधित ग्राम पंचायतों को आवास बनाने के लिये भूमि चयनित करने और पात्रतानुसार हितग्राहियों की सूची तैयार करने के निर्देश सभी ग्राम पंचायत सचिवों को दिये। उन्होंने बताया यह आवास शौचालय सहित बनाये जायेंगे और प्रति आवास करीबन 75 हजार रूपये की राशि खर्च की जायेगी। समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायत सचिवों को इस बात के लिये भी आगाह किया गया कि  यदि उन्होंने समग्र स्वच्छता कार्यक्रम के तहत समय सीमा में शौचालयों का निर्माण नहीं कराया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा ने ग्राम पंचायत सचिवों को यह भी निर्देश दिये कि मध्यान्ह भोजन व सांझा चूल्हा कार्यक्रम से जुड़े स्व सहायता समूहों को कॉमन किचिन सुविधा मुहैया कराने की कार्रवाई तत्परता से करें। उन्होंने बताया इस योजना के तहत स्व सहायता समूहों को नि:शुल्क रूप से घरेलू गैस के कनेक्शन प्रदान किये जायेंगे। साथ ही पाँच बर्नर वाला गैस चूल्हा व चार गैस सिलेण्डर दिये जायेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि कॉमन किचिन योजना का लाभ पाँच परिवार एक साथ मिलकर ले सकते हैं। बैठक में सभी ग्राम पंचायत सचिवों को स्कूल चलें अभियान में पूर्ण सहयोग देने की हिदायत दी गई। पंचायत सचिवों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि रोजगार गारंटी योजना के तहत नंदन वन व निर्मल वाटिका के कामों को भी गंभीरता से अंजाम दिलायें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: