शनिवार, 3 जुलाई 2010

आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई

आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई

कलेक्टर ने ग्रामीण अंचल में ''स्कूल चलें हम'' अभियान का जायजा लिया

ग्वालियर दो जुलाई 10 स्कूल चलें हम अभियान का जायजा लेने के लिये ग्रामीण अंचल के भ्रमण पर निकले कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विभिन्न शासकीय स्कूलों में नदारद मिले आठ शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर ने आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा के साथ जिले की जनपद पंचायत घाटीगांव के अन्तर्गत आधा दर्जन से अधिक स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण कर स्कूल चलें हम अभियान का जायजा लिया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी आर. ज्ञानानी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी श्री गुप्ता जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री सुभाष चन्द्र शर्मा सहित अन्य संबंधित  अधिकारी भी उनके साथ थे। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ग्राम  सड़क संपर्क योजना सहित महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय अलीनगर गिरवाई में अनुपस्थित मिले गुरू जी श्री सुल्तान की सेवायें समाप्त करने व संविदा शिक्षक श्री पदम नारायण शर्मा का अनुपस्थित दिवसों का वेतन काटने  की हिदायत जिला शिक्षा अधिकारी को दी है। इसी ग्राम पंचायत के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में अनुपस्थित मिली अध्यापिका सुश्री भावना तोमर व सहायक शिक्षक श्री रघुराज के निलंबित करने तथा सुश्री बवलेश व सुश्री सरिता की तीन-तीन वेतन वृध्दियाँ रोकने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत धुंआ के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में नदारद मिलीं संविदा शिक्षक श्रीमती मनीषा श्रीवास्तव का दो दिन का वेतन काटने की हिदायत भी दी है। अपने दायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन न करने पर वीरपुर के जनशिक्षक श्री राजेश पाल के खिलाफ भी दो वेतन वृध्दियां रोकने की कार्रवाई करने की हिदायत दी। कलेक्टर ने उक्त स्कूलों के अलावा नयागांव व घाटीगांव ग्राम में संचालित शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों का भी आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यहां के स्कूलों की व्यवस्थायें ठीक पाईं गईं। श्री त्रिपाठी ने स्कूलों का निरीक्षण करते समय सभी शिक्षकों को साफतौर पर ताकीद दी कि वे स्कूल चलें हम अभियान को पूरी गंभीरता से लें और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ गांव में जाकर सभी पढ़ने योग्य बच्चों को शालाओं में आने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने आगामी 15 जुलाई तक सभी स्कूलों में गणवेश वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी इस अवसर पर दिये।  

       मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना के तहत गिरवाई से अलीनगर टपरे तक व चराई श्यामपुर से कैमारी ग्राम तक बनाई जा रही बारहमासी सड़कों का अवलोकन कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान किया। उन्होंने सड़क निर्माण से जुड़े तकनीकी अधिकारियों को हिदायत दी कि सड़कों का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिये श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाये। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि श्रमिकों को समय से भुगतान हो जाये। उक्त दोनों सड़कों पर करीबन 75 श्रमिक कार्य करते हुए मिले। कलेक्टर ने इन श्रमिकों से रूबरू होकर भुगतान की जानकारी ली।

 

कोई टिप्पणी नहीं: