भिण्ड सहित सात नई अदालतों को मिलेंगे भवन : 14.44 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि मंजूर
इस साल के लिये 1.60 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति भी
भोपाल 16 मई 08 । राज्य शासन ने जिला तथा तहसील मुख्यालयों पर सात नवीन न्यायालय भवनों के निर्माण किये जाने के लिये 14 करोड़ 44 लाख 39 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। शासन ने यह राशि उच्च न्यायालय से प्राप्त प्रस्ताव (प्राक्कलन एवं मानचित्र) के आधार पर मंजूर की है। शासन ने इस राशि में से मौजूदा वित्तीय वर्ष 2008-09 के लिये एक करोड़ 60 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान की है।
शासन ने जिन स्थानों पर नवीन न्यायालय भवन निर्माण किये जाने की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है उनमें भिण्ड जिले के गोहद के लिये एक करोड़ 29 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं। दतिया जिले के दतिया के लिये तीन करोड़ 75 लाख रुपये, देवास जिले के टोंकखुर्द के लिये 85 लाख दो हजार रुपये, कटनी जिले के कटनी के लिये चार करोड़ 44 लाख 90 हजार रुपये, उमरिया के लिये एक करोड़ 23 लाख 18 हजार रुपये, छिन्दवाड़ा जिले के जुन्नारदेव के लिये एक करोड़ 72 लाख 54 हजार रुपये तथा राजगढ़ जिले के राजगढ़ पर नवीन न्यायालय भवन निर्माण किये जाने के लिये एक करोड़ 14 लाख 75 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी जाना शामिल है।
शासन ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2008-09 के लिये सात स्थानों पर नवीन न्यायालय भवन निर्माण किये जाने हेतु एक करोड़ 60 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि में से गोहद के नवीन न्यायालय भवन के लिये 20 लाख रुपये, दतिया के लिये 30 लाख रुपये, टोंकखुर्द के लिये 15 लाख रुपये, कटनी के लिये 35 लाख रुपये, उमरिया, जुन्नारदेव तथा राजगढ़ के लिये 20-20 लाख रुपये राशि की स्वीकृति दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें