अग्नि पीड़ित 34 परिवारों को मिली राहत राशि
ग्वालियर 16 मई 08 । सहरिया विकास अभिकरण (आदिम जाति कल्याण विभाग) द्वारा घाटीगांव विकासखंड के ग्राम आरौन के आदिवासीपुरा में आग लगने के कारण 34 आदिवासी परिवारों की झौपड़ियां जलकर नष्ट होने पर प्रत्येक पीड़ित परिवार को 2-2 हजार रूपये की नगद राहत राशि प्रदाय की गई है ।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों आई तेज आंधी के दौरान लगी चिंगारी के कारण ग्राम आरौन के आदिवासीपुरा में आदिवासियों के परिवारों की झौपड़ियां जलकर नष्ट हो गई थीं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें