रविवार, 18 मई 2008

नगर के बहुप्रतीक्षित कार्यों की जलसंसाधन मंत्री मिश्रा व विधायक श्री तोमर ने रखी आधारशिला

नगर के बहुप्रतीक्षित कार्यों की जलसंसाधन मंत्री मिश्रा व विधायक श्री तोमर ने रखी आधारशिला

दूरगामी सोच के साथ कार्यों को अंजाम दे रही है प्रदेश सरकार - श्री मिश्रा

अधोसंरचनात्मक विकास के साथ प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़े - श्री तोमर

ग्वालियर 17 मई 08 । ग्वालियर नगर के विकास में नये अध्याय के रूप में जुड़ने जा रहे बहुप्रतीक्षित कार्यों की जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा एवं विधायक व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज आधारशिला रखी । अतिथ द्वय ने आज किलागेट से हजीरा मार्ग पर स्थित पुल के चौडीकरण और सनातन धर्म मंदिर के पास स्थिति हॉस्प्टिल रोड़ के नाले के पटाव कार्य का भूमि पूजन किया। ग्वालियर नगरवासी लम्बे समय से इन कार्यों की मांग करते आ रहे थे । उक्त कार्य मध्यप्रदेश वाटर सेक्टर री-स्ट्रक्चरिंग परियोजना के तहत स्वर्ण रेखा नदी के जल गुणवत्ता उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत कराये जा रहे हैं । इस परियोजना के लिये करीबन 38 करोड़ रूपये की धनराशि सरकार ने मंजूर की है । परियोजना के तहत किलागेट से हजीरा मार्ग पर स्थित पुल के चौड़ीकरण के लिये करीबन 80 लाख रूपये की राशि मंजूर की गई है । इसी प्रकार हॉस्पिटल रोड़ के नाले को पाटकर उस पर सड़क बनाने के लिये करीबन आठ करोड़ रूपये की राशि मंजूर हुई है ।

उक्त भूमि पूजन कार्यक्रमों में महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) के अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा व उपाध्यक्ष श्री धीरसिंह तोमर, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री वेदप्रकाश शिवहरे, जिला सहारी केन्द्रीय बैंक के संचालक श्री अरूण सिंह तोमर, मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग श्री राजन मिश्र, जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा सहित संबंधित अधिकारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे ।

       जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार दूरगामी सोच के साथ विकास कार्यों को अंजाम दे रही है । इसी सोच के साथ ग्वालियर नगर में भी विकास कार्यों को मूर्तरूप दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ग्वालियर नगर की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिये दीर्घकालिक परियोजना मंजूर की है, इस परियोजना के पूर्ण होने पर अगले 50 वर्षों तक सुचारू रूप से नगर की पेयजल आपूर्ति हो सकेगी । उन्होंने बताया कि नगर की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिये प्रदेश सरकार 140 करोड़ रूपये की लागत से अपर ककेटो प्रोजेक्ट मंजूर किया है । साथ ही ककेटो से ग्वालियर तक पाइप लाइन बिछाने के लिये 206 करोड़ रूपये की मंजूदी भी प्रदेश सरकार ने दी है । पेयजल समस्या के समाधान की कड़ी में तिघरा पर नया फिल्ट्रेसन प्लांट व गुप्तेश्वर पर एक सप्लाई सेंटर मंजूर किया गया है । इस परियोजना पर काम भी शुरू हो चुका है । जल संसाधन मंत्री ने कहा कि नगर में 13 करोड़ रूपये की लागत से आधुनिक सीवेज सिस्टम पर भी कार्य जारी है । इसके अलावा मुरार क्षेत्र के लिये भी 4 करोड़ रूपये की लागत से सीवजे सिस्टम मंजूर किया गया है । उन्होंने कहा कि स्वर्ण रेखा नाले को भी पुन: साफ-सुथरी नदी के रूप में तब्दील करने की पहल प्रदेश सरकार ने की है । करीबन 38 करोड़ रूपये की लागत से स्वीकृत इस परियोजना पर भी काम जारी है । जिनके पूर्ण होने पर जहां एक ओर नगर का पर्यावरण सुधरेगा वहीं दूसरी ओर एक सुंदर पर्यटन स्थल भी नगरवासियसों को मिल सकेगा । जल संसाधन मंत्री ने प्रदेश सरकार की पहल पर अगले माह ग्वालियर में आयोजित होने जा रही इन्वेस्टर मीट का उल्लेख करते हुये कहा कि यह मीट इस क्षेत्र के विकास में नये आयाम स्थापित करेगी ।

       विधायक एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि गत साढ़े चार वर्षों के दौरान प्रदेश सरकार ने योजनाबृध्द ढंग से अधोसंरचनात्मक कार्यों को मूर्तरूप देने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी पैदा किये है । इसी कड़ी में ग्वालियर नगर में स्टोन पार्क, आई.टी  व कालीन पार्क जैसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट मंजूर किये गये हैं । साथ ही शहर की सड़कों का चौड़ीकरण, स्वर्णरेखा नाले का जीर्णोध्दार, कालपी ब्रिज का चौड़ीकरण, श्मशान घाट मुरार व कुम्हर पुरा के समीप पुल व हजीरा से किलागेट मार्ग स्थित पुल के चौड़ीकरण के कार्य मंजूर हुये हैं । स्वर्ण रेखा नदी पर हजीरा-किलागेट मार्ग पर पुल चौड़ीकरण कार्य मंजूर कराने के लिये श्री तोमर ने जल संसाधन मंत्री के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया । श्री तोमर ने कहा कि हॉस्पिटल रोड़ पर स्थित नाले के पटने से लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सकेगी । साथ ही दाल बाजार व लोहिया बाजार आदि की सड़कों पर वाहनों का दवाब कम होगा ।

दुकानदारों के हितों का परा ध्यान

       किलागेट से हजीरा मार्ग पर स्थित पुल के चौड़ीकरण के भूमि पूजन समारोह मे विधायक एवं भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस कार्य से प्रभावित होने वाले दुकानदारों को आश्वस्त किया कि उनके हितों का पुरा खयाल रखा जायेगा । श्री तोमर ने कहा कि संबंधित दुकानदार जो भी व्यवस्था चाहते हैं वह पूरी की जायेगी । उन्होने कहा कि इसके लिये दुकानदारों को कहीं जाने की जरूरत नहीं हैं, वे स्वयं दुकानदारों की समस्यायें सुनने व सलाह लेने उनके यहां आयेगें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: