शनिवार, 10 मई 2008

वार्ड क्र. 18 में लीकेज एवं नलकूप रिपेयर किये गये।

वार्ड क्र. 18 में लीकेज एवं नलकूप रिपेयर किये गये।

 

ग्वालियर दिनांक 09 मई 2008- सहायक आयुक्त गुलाबराव काले, सहा. यंत्री एम.एल. शर्मा द्वारा बताया गया कि वार्ड क्र. 18 में पार्षद रामनाथ खटीक के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया गया। जल समस्या एवं पाईप लाईन मिलान कार्य हेतु उपयंत्री को निर्देश दिये कि समय सीमा में कार्य को पूर्ण कराया जाये। जे.सी. मिल रोड चौड़ीकरण होने से तीन इंच लाइन क्षतिग्रस्त हो गई उसकी मरम्मत कर पुन: सुचारू रूप से चालू किया गया एवं चार अवैध नल कनेक्शन कटो गये

       कैथ वाली बगिया में ब्रस्टर लाइन दुरूस्त की गयी । बहोड़ापुर मस्तान बाबा की दरगाह के पास लीकेज पाइप लाईन को दुरूस्त किया। रामनगर की मोटर दिनांक 08.05.08 को खराब हो गयी थी जिसे आज दिनांक 09.05.2008 को मरम्मत करायी गई।

       आरामिल पवैया वाला नलकूप के स्टार्टर की शिकायत पार्षद द्वारा की गयी जिसे तत्काल मरम्मत कर जलप्रदाय चालू किया गया । ज्वालापुरा के नलकूप की मोटर बंद होने से जलप्रदाय अवरूद्व था जो मोटर चालू कराकर जलप्रदाय चालू किया गया।

 

 

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: