महापौर की कसावट से आमखो क्षेत्र में पर्याप्त पानी पहुंचना शुरू हुआ।
ग्वालियर दिनांक 09 मई 2008- शहर की महत्वपूर्ण टंकियों को पर्याप्त मात्रा में भरने के महापौर के निर्देशों के पालन में आज आमखो टंकी का प्रांरभ 24 ईंची लाईन पर लीकेज रिपेयर कर राईडर की मरम्मत की गई । सहायकयंत्री के.सी. अग्रवाल द्वारा बताया गया कि बहोड़ापुर को लेकर शिन्दे की छावनी के समस्त लीकेज रिपेयर किये जाने से अब आमखो टंकी में पानी पहुंचना शुरू हो गया है । स्लूजों की अधिकता के कारण अभी तक आमखो टंकी में पानी नहीं पहुंचता था ।
श्री अग्रवाल द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा इस लाईन में पांच लीकेज मरम्मत किये गये। परिणामस्वरूप बहुत जल्द ही आमखो की टंकी में पानी का पर्याप्त भण्डारण शुरू हो जायेगा। इस टंकी को भरने से दाल बाजार, नया बाजार, जवाहर कॉलोनी क्षेत्र के नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें